Hindi NewsBihar NewsAra NewsFarewell Ceremony for Six Retired Police Personnel in Sahar

पुअनि समेत छह पुलिसकर्मियों का सम्मान

सहार में मंगलवार को स्थानीय थाने में छह पुलिसकर्मियों की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने उन्हें अंगवस्त्र और फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया। सेवानिवृत्त होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 1 Jan 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on

सहार, संवाद सूत्र। स्थानीय थाने में तैनात पुअनि समेत छह पुलिसकर्मियों की सेवानिवृत्ति पर उन्हें विदाई दी गई। इस अवसर पर थाना परिसर में मंगलवार को सादे समारोह का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दीपक कुमार की ओर से सेवानिवृत्त पदाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों को अंगवस्त्र देकर व फूल-माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त होने वालों में सहार थाने के एएलटीएफ में पदस्थापित पुअनि विजय कुमार पांडेय, बिहार गृहरक्षा वाहिनी के गृहरक्षक त्रिभुवन सिंह, नंदजी सिंह, विजय चौधरी, श्रीराम सिंह और कौशल कुमार सिंह पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए। मौके पर उपस्थित सहकर्मियों ने उपहार भेंटकर उनके सुखमय जीवन व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मौके पर अपर थानाध्यक्ष बबलू कुमार, दारोगा सत्यनारायण राम, रजनीश कुमार, शरद कुमार, एएसआई दीपक कुमार मंडल सहित दर्जनों अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें