कुमारी भारती मिस फ्रेशर और बलिराम कुमार चुने गए मिस्टर फ्रेशर
-पीजी मनोविज्ञान ने आयोजित किया फेयरवेल और फ्रेशर पार्टी ज ज जसल ल ल ल ल ल ल ल
-पीजी मनोविज्ञान ने आयोजित किया फेयरवेल और फ्रेशर पार्टी आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में पीजी सत्र 2022-2024 सेमेस्टर चार के छात्रों का फेयरवेल व सेमेस्टर वन 2024-26 के विद्यार्थियों का फ्रेशर पार्टी कार्यक्रम हुआ। अध्यक्षता मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ लतिका वर्मा ने की। इस अवसर पर जगजीवन कॉलेज के हेड डॉ अजय कुमार, डॉ चंदन कुमार, जैन कॉलेज की हेड डॉ निहारिका सिन्हा, डॉ वाचस्पति दुबे, डॉ कृष्णा कुमार, महिला कॉलेज की कंचन कुमारी, डॉ सुधा कुमारी, डॉ पूनम कुमारी, डॉ रश्मि गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों को सहप्रेम पौधा दे कर सम्मानित किया गया। स्वागत गीत और कुल गीत आकांक्षा, आजाद और श्रेया ने प्रस्तुत किया। मौके पर कुमारी भारती को मिस फ्रेशर और बलिराम कुमार को मिस्टर फ्रेशर घोषित किया गया। कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए कई रंगारंग डांस, संगीत आदि किया गया। कार्यक्रम को सार्थक व भव्य बनाने के लिए छात्र-छात्राओं ने रंगोली व सजावट से हाल को अच्छी तरह से सजाया गया था। इस दौरान वक्ताओं ने अपनी बात रखी। डॉ लतिका वर्मा ने सभी छात्रों को आगे बढ़ने और रोजगारपरक कोर्स करने पर बल दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान सेमेस्टर चार के छात्र शिवम कुमार को मानव कल्याण के लिए कई सारे सामाजिक कार्य करने, उनके सराहनीय कार्यों को देखते हुए सम्मानित किया गया। वहीं अभिषेक तिवारी को सबसे अधिक अंक प्राप्त के लिए सम्मानित किया गया। सेमेस्टर चार के सभी छात्र छात्राओं को मेडल दे कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक डॉ. मंजू सिंह, डॉ. स्मिता सिंह, डॉ. यशवंत सिंह, डॉ. लालबाबू सिंह व छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।