पूर्व के विवाद में मां-बेटे समेत पांच की पिटाई
बुधवार की सुबह भोजपुर के जगजीवनापुर गांव में एक परिवार के पांच लोगों की पिटाई की गई। विवाद एक माह पहले के मछली मारने को लेकर हुआ था। घायलों में मां-बेटा समेत परिवार के सदस्य शामिल हैं, जिन्हें गंभीर...
आरा। भोजपुर के इमादपुर थाना क्षेत्र के जगजीवनापुर गांव में बुधवार की सुबह पूर्व के विवाद में मां-बेटा समेत एक परिवार के पांच लोगों की पिटाई कर दी गई। इससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। घायलों में जगजीवनापुर गांव निवासी श्रीभगवान सिंह, उनकी पत्नी सत्या देवी, पुत्र राधेश्याम कुमार, राम अवतार कुमार और भतीजा अजय कुमार शामिल हैं। राम अवतार कुमार ने बताया कि एक माह पूर्व उनके पोखरे से गांव के ही जयप्रकाश कुमार की ओर से मछली मारी गयी थी। इसे लेकर उनके बीच कहासुनी हुई थी। हालांकि तब पंचायती के बाद सुलह हो गया था और जय प्रकाश कुमार की ओर से आठ हजार रुपये का हर्जाना भी दिया गया था। उसी समय से उन लोगों से विवाद चल रहा था। बुधवार की सुबह उसकी मां सत्या देवी सब्जी लाने बाजार जा रही थी। तभी उन लोगों द्वार रास्ते में घेरकर मारपीट शुरू कर दी गई। वे लोग बचाने गये, तो इन सभी की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।