वीकेएसयू में स्नातक सेमेस्टर वन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न
आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित चार वर्षीय पाठ्यक्रम के स्नातक ि त तात म म
आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित चार वर्षीय पाठ्यक्रम के स्नातक सेमेस्टर वन सत्र 2024-28 की परीक्षा शनिवार को संपन्न हो गयी। अंतिम दिन वीएसी कोर्स के तहत विद्यार्थियों की ओर से चयनित विषय स्वच्छ भारत और एथिक्स एंड कल्चर पेपर की परीक्षा दोनों पालियों में ली गयी। क्रिसमस और बड़ा दिन की छुट्टी के पहले परीक्षा के आयोजन और समाप्ति पर परीक्षार्थियों में खुशी देखी गयी। इधर, परीक्षा समाप्ति के बाद विवि प्रशासन रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी में जुट गया है। मालूम हो कि परीक्षा में 82 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा जिले के 18 केंद्रों पर ली गयी। भोजपुर जिले के केंद्रों पर दोनों पालियों में करीब 27 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। बता दें कि स्नातक सेमेस्टर वन की परीक्षा शाहाबाद अंतर्गत 61 केंद्रों पर ली गयी। इसमें करीब 82 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। मालूम हो कि विवि ने सभी केंद्रों से संपन्न हुई परीक्षा की उत्तरपुस्तिका मंगानी शुरू कर दी है। उत्तर पुस्तिकाओं की कोडिंग का कार्य भी जल्द शुरू होगा। ...................................................
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।