Hindi NewsBihar NewsAra NewsExam Schedule Released for UG and PG Vocational Courses at Veer Kunwar Singh University

वोकेशनल कोर्स के कई पाठ्यक्रमों की परीक्षा का प्रोग्राम घोषित

आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने यूजी और पीजी स्तरीय वोकेशनल कोर्स की परीक्षाओं के लिए तैयार कैलेंडर के अनुसार

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 21 Feb 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
वोकेशनल कोर्स के कई पाठ्यक्रमों की परीक्षा का प्रोग्राम घोषित

आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने यूजी और पीजी स्तरीय वोकेशनल कोर्स की परीक्षाओं के लिए तैयार कैलेंडर के अनुसार परीक्षा लेने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इस क्रम में विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन की तिथि जारी करते हुए केंद्र का निर्धारण कर दिया गया है। एमबीए सेमेस्टर थर्ड सत्र 2023-25 की परीक्षा तीन से छह मार्च तक जगजीवन कॉलेज केंद्र पर होगी। वहीं एमएड सेमेस्टर चार सत्र, 2021-23, एमएड सेमेस्टर दो सत्र 2022-24 एवं एमएड सेमेस्टर वन सत्र 2023-25 और 2024-26 की परीक्षा सात मार्च से ली जायेगी। एमएड परीक्षा का केंद्र आरा में जगजीवन कॉलेज होगा। वहीं एलएलबी सेमेस्टर फोर सत्र 2020-23 और सत्र 2019-22 की परीक्षा का भी प्रोग्राम जारी हुआ है। एलएलबी की परीक्षा के लिए तीन केंद्र बनाया गया है। परीक्षा तीन से छह मार्च तक ली जाएगी। परीक्षा के लिए भोजपुर, बक्सर और रोहतास में एक-एक केंद्र बनाया गया है। महाराजा लॉ कॉलेज, आरा की परीक्षा जगजीवन कॉलेज में होगी।जबकि जेकेटी लॉ कॉलेज बक्सर की परीक्षा एमवी कॉलेज, बक्सर और रोहतास लॉ कॉलेज, सासाराम की परीक्षा रोहतास महिला कॉलेज सासाराम में होगी। बीएड परीक्षा का फॉर्म भरने की तिथि जारी विवि ने बीएड प्रथम वर्ष सत्र (2024-26)के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है।कैलेंडर के अनुसार इसकी भी परीक्षा ली जायेगी। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म बीएड विद्यार्थी 22 फरवरी से पांच मार्च तक भरेंगे। जानकारी के अनुसार बीएड सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष की परीक्षा 17 से 22 मार्च तक प्रस्तावित है। बीलिस की परीक्षा तीन से होगी शुरू वीर कुंवर सिंह विवि में बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस सत्र (2023-24) के सेमेस्टर टू की परीक्षा तीन से पांच मार्च तक होगी। वीर कुंवर सिंह विवि के बीलिस विभाग का केंद्र आरा में जगजीवन कॉलेज और शेरशाह कॉलेज सासाराम का केंद्र रोहतास महिला कॉलेज सासाराम को बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें