इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई के साथ योग सत्र
फोटो 2 : आरा इंजीनियरिंग कॉलेज में योग सत्र में शामिल विद्यार्थी। ज जज ज त तयत त त त त त
आरा, निज प्रतिनिधि। विज्ञान, प्रावैद्यिकी एवं तकनीकी शिक्षा के अंतर्गत संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय आरा में संस्थान की ओर से सभी छात्रों के लिए इंजीनियरिंग पढ़ाई के अलावा योग सत्र का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान के मीडिया प्रभारी प्रो अमृतांशु रौशन ने कहा कि प्राचार्य डॉ सीबी महतो के मार्गदर्शन में संस्थान में योग सत्र सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को आयोजित किया जा रहा है। इलेक्ट्रिकल विभाग के प्रो कुलदीप कुमार द्विवेदी को योग सत्र आयोजित करने और छात्रों को प्रोत्साहित करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। यह कार्यक्रम संध्या पांच बजे से 6:30 तक आयोजित होगा। छात्रों ने बताया कि योग और ध्यान करने से शारीरिक और मानसिक अवसाद कम करने में मदद मिलती है, जिससे पढ़ाई में मन केंद्रित करने में सहायता मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।