Hindi NewsBihar NewsAra NewsElection Convention in Tarari CPI ML Candidate Raju Yadav Supported by Mahagathbandhan

कन्वेंशन में लोकतंत्र व संविधान बचाने पर चर्चा

फोटो कैप्सन 27- पीरो में मंगलवार को कन्वेंशन को संबोधित करते अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन, राजद के पूर्व विधायक बिजेंद्र यादव, युवा राजद के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र राम, जिला पार्षद भीम यादव व अन्य।

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 5 Nov 2024 08:20 PM
share Share
Follow Us on

पीरो, संवाद सूत्र। तरारी विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव के समर्थन में मंगलवार को पीरो अनुमंडल मुख्यालय के सभागार में कन्वेंशन किया गया। अध्यक्षता युवा राजद के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार राम ने की और संचालन आइसा के प्रदेश सचिव सबीर कुमार ने किया। नगर परिषद् के बिहिया रोड स्थित सभागार में प्रत्याशी राजू यादव को छात्रों और युवकों का सहयोगी बता उन्हें जिताने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने लोकतंत्र और संविधान को बचाने के साथ हक, न्याय और बराबरी के लिए आरक्षण को बचाने और बिहार में स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने को लेकर कन्वेंशन में चर्चा की। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि डबल इंजन सरकार ग्रामीण विकास और कल्याणकारी योजनाओं के मद में लगातार कटौती कर रही है। मनरेगा ने 429 रुपये दैनिक मजदूरी देने से साफ इनकार कर दिया है। कन्वेंशन में भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल, राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेन्द्र यादव, अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन, इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश सचिव विजेन्द्र पासवान के अलावा जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष हाकिम प्रसाद, जयशंकर पंडित, आजाद शत्रु, जितेन्द्र प्रताप सिंह, भीम यादव, सोनू रजक, अरुण यादव, विनोद चंद्रवंशी, सुनील कुमार सिंह और सहनवाज खान ने अपने -अपने विचार व्यक्त किये। नीतीश नौ को आयेंगे तरारी, तैयारी तेज तरारी, संवाद सूत्र। एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी प्रशांत विशाल उर्फ सुशील पांडेय के समर्थन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तरारी स्टेडियम में नौ नवंबर को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को ले हेलिपैड बनाने की तैयारी तेज कर दी गई है। मंगलवार को स्थल निरीक्षण के क्रम में पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश महामंत्री मिथलेश तिवारी, जिला भाजपा अध्यक्ष दुर्गाराज, पूर्व विधायक सुनील पांडेय के भाई पूर्व मुखिया रामानुज पांडेय, जिला भाजपा उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विद्यासागर पांडेय, साधु सिंह, योगेंद्र पहलवान, कन्हैया शर्मा मौजूद रहे। ----- जन सुराज की उम्मीदवार किरण सिंह ने घर-घर किया जनसंवाद आरा/तरारी। तरारी विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज की उम्मीदवार किरण सिंह ने घर-घर जाकर लोगों से जन संवाद किया। उन्होंने मोआप कला, मोआप खुर्द, भकुरा और बसुरी पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया। किरण सिंह ने अपनी प्राथमिकताओं में शिक्षा, महिला सशक्तीकरण और सामाजिक सुधार को प्रमुखता दी। उन्होंने वादा किया कि यदि जनता का समर्थन मिलता है, तो वह तरारी के विकास में सुधार के लिए बुनियादी सुविधाएं मजबूत करेंगी, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाएंगी और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाएंगी। आज बुधवार को जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर तरारी में जन संवाद करेंगे। ----------- तरारी में निष्पक्ष मतदान को लेकर मॉक पोल आज पीरो। तरारी विधानसभा के उपचुनाव में निष्पक्ष मतदान को लेकर मॉक पोल बुधवार को कराया जायेगा। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम तक कमीशनिंग का काम पूरा कर लिया गया है। बाकी बचे कार्य को कल कराया जायेगा। मॉक पोल का कार्य सभी 30 टेबल पर कराये जाने के लिये कर्मियों को भी बुलाया गया है। -------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें