बिहिया रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग की मौत
बिहिया रेलवे स्टेशन पर एक वृद्ध व्यक्ति का शव शुक्रवार को बरामद हुआ है, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार, उसकी मौत स्वाभाविक हो सकती है। दूसरी ओर, दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर एक महिला ट्रेन...
आरा। बिहिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी साइड स्थित सीढ़ी के नीचे प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो के बीच शुक्रवार की सुबह एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मृत बुजुर्ग की पहचान नहीं हो सकी है। मौत का कारण भी स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि पुलिस स्वाभाविक मौत बता रही है। रेल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की छानबीन और मृत बुजुर्ग की पहचान में जुटी है। रेल पुलिस के अनुसार बुजुर्ग की मौत अधिक उम्र और कमजोरी के कारण स्वाभाविक होना प्रतीत हो रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। ... ट्रेन से गिर महिला की मौत आरा। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर रामानंद तिवारी हाल्ट के पास शुक्रवार की दोपहर ट्रेन से गिरने से एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीणों की सूचना पर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। रेल पुलिस के अनुसार महिला की मौत किसी चलती ट्रेन से गिरने और गंभीर रूप से चोट लगने के कारण होना प्रतीत होता है। महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।