गंगा को निर्मल बनाने के लिए भोजपुर में अधिकारियों ने किया मंथन
-गंगा घाटों की नियमित साफ-सफाई करा व्हाट्सअप ग्रुप में रोज फोटो भेजना जरूरी ज जज ज ज ज ज
-गंगा घाटों की नियमित साफ-सफाई करा व्हाट्सअप ग्रुप में रोज फोटो भेजना जरूरी -कलेक्ट्रेट में डीएम तनय सुल्तानिया ने डीडीसी समेत अन्य अधिकारियों के साथ की चर्चा -गंगा में गिरने वाले गंदे पानी को साफ करने वाले ट्रीटमेंट प्लांट की प्रगति की रिपोर्ट मांगी -हिन्दुस्तान अखबार की ओर से गंगा को स्वच्छ बनाने को लेकर चलाया गया था अभियान -हि. असर आरा, एक संवाददाता। भोजपुर से गुजरने वाली गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए आरा कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को डीएम तनय सुल्तानिया के नेतृत्व में बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से गंगा नदी को भोजपुर में कैसे निर्मल और अविरल बनाया जाए, इस पर चर्चा की गई। गंगा को स्वच्छ बनाने से लेकर इसका अस्तित्व बचाये जाने को गंगा से जुड़े प्रखंडों के अधिकारियों संग मंथन किया गया। बता दें कि भोजपुर के शाहपुर, आरा सदर और बड़हरा प्रखंडों से होकर गुजरने वाली गंगा नदी का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से बीते 23 दिसंबर से तीन जनवरी तक विशेष अभियान के तहत प्रमुखता से गंगा की खबरों को सचित्र प्रकाशित किया गया था। खबर का अब असर दिखने लगा है। जिले के वरीय अधिकारियों ने गंगा को निर्मल और अविरल बनाने की मुहिम को तेज कर दिया है। गंगा घाटों को नियमित रूप से साफ-सफाई के कार्य के लिए गंगा ग्राम के प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड समन्वयकों को निर्देश दिया गया। गंगा की सफाई के किये गये कार्यों का हर रोज का फोटोग्राफ जिला गंगा समिति के वाट्सएप ग्रुप में भेजने का निर्देश भी दिया गया है। गंगा नदी में प्रवाहित होने वाले नालों की सर्वेक्षण की सूची और नक्शा के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश सभी गंगा ग्राम के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। बैठक का संचालन जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे भोजपुर ने किया। बैठक में डीडीसी डॉ अनुपमा सिंह, आरा नगर आयुक्त एनके भगत, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सिविल सर्जन, जिला कृषि पदाधिकारी, नमामि गंगे परियोजना के जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्वयक एवं जिला सलाहकार समेत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, बीडीओ आरा सदर, शाहपुर व बड़हरा के बीडीओ व कई विभागों से अधिकारी मौजूद थे। गंगा में गिरने वाले गंदे पानी को साफ कर गिराने की तैयारी तेज भोजपुर में आरा शहर समेत कई गांवों से नालों का गंदा पानी गंगा नदी में गिरता है। इससे गंगा प्रदूषित हो रही है। गंगा किनारे स्थित शहर और बड़ी नदियों-नहरों के गंदे पानी को साफ कर गंगा में गिराने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की डीपीआर तैयार कर आरा नगर निगम की ओर से पहले ही विभाग को भेजी गयी है। विभाग की ओर से अब तक इस संबंध में कार्य की प्रगति की स्थिति क्या है, इसका पता लगाने के लिए आरा नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया। गंदे पानी को साफ कर ही गंगा में गिराने की तैयारी तेज की गई है। पीएचईडी व स्वास्थ्य विभाग चलायेगा जागरूकता अभियान जिले में गंगा किनारे के कई गांवों में पीने के पानी में आर्सेनिक की मात्रा रहती है। नमामि गंगे के तहत गंगा ग्राम पंचायतों में सुरक्षित पेयजल की जागरूकता को लेकर अभियान चलाने के लिए पीएचईडी और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया। साथ ही जिले में नेहरू युवा केन्द्र की ओर से क्रियान्वित विभिन्न कार्यक्रमों में गंगा स्वच्छता एवं जल संरक्षण से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम को शामिल कर प्रत्येक माह की पांच तारीख तक प्रतिवेदन (फोटो, कार्यक्रम की संख्या, स्थान) उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। लेकिन, प्रतिवेदन अब तक अप्राप्त है। जीरो बजट व जैविक खेती करने के लिए गंगा ग्रामों के किसानों को प्रशिक्षण देने को लेकर कार्यशाला आयोजित करने के लिए डीएओ को निर्देश दिया गया। गंगा घाटों पर आम लोगों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के तहत सोलर लाइट लगाने का निर्णय पंचायती राज विभाग से लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।