Hindi NewsBihar NewsAra NewsDM Tanay Sultania Reviews RTE Enrollment and Fund Distribution for Private Schools

प्राइवेट स्कूलों में नामांकित बच्चों की होगी जांच

आरा में कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में 126 निजी विद्यालयों में आरटीई के तहत 25 फीसदी बच्चों के नामांकन पर चर्चा हुई। 50 विद्यालयों को पहले ही राशि मिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 19 Feb 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
प्राइवेट स्कूलों में नामांकित बच्चों की होगी जांच

आरा। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में जिले में संचालित निजी विद्यालयों में आरटीई के तहत 25 फीसदी बच्चों के नामांकन के बाद 126 विद्यालयों को सरकार की ओर से निर्धारित राशि की उपलब्धता पर चर्चा की गई। इस दौरान पाया गया कि जिले के 50 प्राइवेट विद्यालयों को पहले ही राशि जारी की जा चुकी है। इसके सत्यापन के लिए जांच कर सही स्थिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। वहीं बाकी बचे 76 निजी विद्यालयों को राशि निर्गत करने से पूर्व उनकी जांच सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। इस प्रक्रिया के तहत डीएम के स्तर से 25 पदाधिकारियों को नामित कर विद्यालय आवंटित किए जाएंगे। संबंधित पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। ताकि राशि निर्गत करने अथवा आवश्यक कार्रवाई करने का निर्णय लिया जा सके। बैठक में डीईओ अहसन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) व निजी विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें