कहथू मसूढ़ी स्कूल में दीक्षांत व सम्मान समारोह
फोटो 1 : कहथु स्कूल में मैट्रिक व इंटर परीक्षा में बेहतर करने वाले को सम्मानित करते जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. अहसन।

जगदीशपुर। प्रखंड के दिलीप नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय कहथू मसूढ़ी में दीक्षांत व सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. अहसन ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की ओर से आयोजित वार्षिक परीक्षा में 10 वीं व 12वीं में सर्वोच्च अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। नौवीं व 11वीं के छात्र/छात्राओं को उनका अंक पत्र वितरित किया गया। विद्यालय में नामांकन अभियान चलाकर बच्चों का नामांकन भी किया जा रहा है । मौके पर मुखिया उमेश कुमार, प्रध्यानाध्यापिका कंचन कामिनी, शिक्षक प्रभात पांडे, अरुण कुमार पांडे, रंजन तिवारी, सुभाष कुमार, दयानंद कुमार, प्रकाश कुमार, विनय कुमार, सूरज प्रकाश, आदित्य प्रकाश, अंजली कुमारी, विनीता कुमारी, सामी मां, नमिता कुमारी, मंजू कुमारी, मधु कुमारी, धीरेंद्र उपाध्यक्ष, अमर कुमार, मनीष कुमार सहित कई थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।