Hindi NewsBihar NewsAra NewsDIG Reviews Pending Cases at Koilwar Inspector Office Urges Quick Action on Serious Crimes

अभियान चला लंबित कांडों का निष्पादन और अभियुक्तों की करें गिरफ्तारी : डीआईजी

-कोईलवर इंस्पेक्टर ऑफिस के निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने दिया निर्देश अपराधियों को गिरफ्तर करने का निर्देश

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 10 Feb 2025 07:38 PM
share Share
Follow Us on
अभियान चला लंबित कांडों का निष्पादन और अभियुक्तों की करें गिरफ्तारी : डीआईजी

-कोईलवर इंस्पेक्टर ऑफिस के निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने दिया निर्देश -गंभीर कांडों की डीआईजी ने की समीक्षा, 16 सौ से अधिक लंबित केस मिले -लंबित सुपरविजन को कम करने व हत्या के प्रयास के अभियुक्तों को गिरफ्तार करें आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शाहाबाद डीआईजी सत्य प्रकाश ने सोमवार को कोईलवर पुलिस निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईजी ने अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था के साथ गंभीर एवं लंबित कांडों की समीक्षा की। एसपी राज सहित अन्य अधिकारियों के साथ कांडों के त्वरित निष्पादन को लेकर चर्चा की गई। मौके पर डीआईजी की ओर से अभियान चला लंबित कांडों के निष्पादन एवं अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। इससे पहले डीआईजी की ओर से सभी फाइल का अवलोकन किया गया और निर्देश दिया गया। डीआईजी ने बताया कि केस समीक्षा के दौरान कोईलवर अंचल से संबंधित थानों में 16 सौ से अधिक कांड लंबित पाये गये हैं। बहुत सारे कांड प्रभार के कारण लंबित हैं। गिरफ्तारी और कुर्की आदि को लेकर भी काफी केस पेंडिंग हैं। सभी कांडों का रिव्यू किया गया और निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। सुपरविजन के भी 95 मामले लंबित हैं। संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुपरविजन कर उसे कम करने का निर्देश दिया गया है। हत्या के प्रयास में अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है। कुर्की और एनबीडब्ल्यू के लंबित मामलों का भी शीघ्र निष्पादन करने को कहा गया है। कोईलवर अंचल के सभी थानाध्यक्षों व अनुसंधानकर्ताओं को लंबित कांडों के त्वरित एवं प्रभावी निष्पादन के आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।‌ निरीक्षण के अवसर पर एसपी के अलावा सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर कमलजीत, कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतम चन्द्र, चांदी थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन, गीधा थानाध्यक्ष उमुस सलमा, सिन्हा थानाध्यक्ष चंद्रशेखर चौहान, कृष्णगढ़ थानाध्यक्ष पवन कुमार और खवासपुर थानाध्यक्ष चंदन भगत समेत सभी थानों के आईओ मौजूद थे। इससे पहले कोईलवर पहुंचने पर डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। --------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें