जगदीशपुर में मां काली की प्रतिमा का पट खुला, उमड़े श्रद्धालु
फोटो 20 : मां काली का पट खुलते ही दर्शन करने को उमड़े श्रद्धालु, जगदीशपुर नगर के वीर कुंवर सिंह किला

जगदीशपुर, निज संवाददाता । जगदीशपुर नगर के वीर कुंवर सिंह किला गेट के पास मां अनुपमा महाकाली पूजा समिति के तत्वावधान में मां काली की प्रतिमा का पट खुलते ही श्रद्धालु उमड़ पड़े। मां का जयकारा लगाते नजरआए। नगर में भक्तिमय माहौल रहा। मौके नगर अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने मां को आरती दिखायी। समिति के उपाध्यक्ष मनोज कुमार बिशा की ओर से नगर अध्यक्ष को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष कुमार गौतम सिन्हा ने बताया रामनवमी का दिन सुबह में हवन का कार्यक्रम किया जाएगा। सोमवार को मां की प्रतिमा विसर्जित की जायेगी। मौके पर समिति के रवि कुमार गुप्ता, मनोज बिशा, किशन गोरख, संचित कुमार तारकेश्वर पाण्डे, विकास केशरी, चंदन केशरी, रोहन मिश्रा, अनुराग गुप्ता, अमित गोंड, सन्नी ठाकुर, अनुराग भुंवर का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।