ओल्ड कोर्स के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा लेने की मांग
निज प्रतिनिधि जसज जसज जसज जसज जसज जसज जजज जज ज जसज ज ज जसज ज जसजज जजसज ज
निज प्रतिनिधि
आरा। पीजी ओल्ड कोर्स के विद्यार्थियों ने अपनी परीक्षा लेने की गुहार कुलपति समेत विवि के छात्र कल्याण अध्यक्ष, परीक्षा नियंत्रक आदि से की है। एचडी जैन कॉलेज के विभिन्न विषयों के छात्र छात्राओं ने पीजी सेमेस्टर थर्ड सत्र 2017-19 के ओल्ड कोर्स का परीक्षा लेने और फॉर्म भरने की मांग की है। इनका कहना है की थर्ड सेमेस्टर को छोड़कर फोर सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी परीक्षा विभाग कर रहा है। इसका फॉर्म भरने का डेट भी निकाल दिया गया है, जबकि बहुत ऐसे विद्यार्थी हैं, जिनका ओल्ड कोर्स में थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा होना बाकी है। छात्रों का पक्ष है कि बिना सेमेस्टर थर्ड ओल्ड कोर्स का परीक्षा फार्म भराए हुए सेमेस्टर फोर का परीक्षा फार्म परीक्षा विभाग कैसे भरा सकता है। यह सही नहीं है। छात्रा पूर्ति कुमारी, ज्योति कुमारी एवं पूजा कुमारी, संध्या, अस्मिता, मनीषा सहित अन्य छात्राओं ने बताया कि पीजी सेमेस्टर टू ओल्ड कोर्स की परीक्षा अक्टूबर 2020 में हुआ था और उसका रिजल्ट जनवरी 2021 में आया था। हम सभी विद्यार्थी पीजी सेमेस्टर थर्ड ओल्ड कोर्स का परीक्षा फॉर्म भराने की मांग विवि से कर रहे हैं। विवि हमारे कॅरियर को ध्यान में रखते हुए परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति दे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।