Hindi NewsBihar NewsAra NewsDemand for Statue of Baba Badri Ahir in Jagdishpur Alongside 11 Key Development Requests

वीर कुंवर सिंह किले में सुविधाओं के लिए धरना

-जगदीशपुर में बाबा बद्री अहिर की प्रतिमा लगाने की उठाई मांग, बाबू वीर कुंवर सिंह किला गेट के पास धरना देते

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 2 April 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
वीर कुंवर सिंह किले में सुविधाओं के लिए धरना

-जगदीशपुर में बाबा बद्री अहिर की प्रतिमा लगाने की उठाई मांग जगदीशपुर, निज संवाददाता । बाबू वीर कुंवर सिंह के जगदीशपुर किले के जर्जर भवन के जीर्णोद्धार समेत बिजली, पानी और शौचालय की स्थिति बेहतर करने सहित 11 सृत्री मांगों को लेकर राजद के पूर्व विधायक भाई दिनेश ने समर्थकों के साथ गुरुवार को किला गेट के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। मांगों में कुंवर सिंह किले में सुविधाएं बढ़ाने, किले से जुड़े सभी तालाब व कुएं का जीर्णोद्वार कराने के साथ किला व आस-पास के एरिया को पर्यटकों के लायक बनाने सहित बद्री अहिर की प्रतिमा जगदीशपुर में लगाना शामिल हैं। धरना की अध्यक्षता पूर्व नगर अध्यक्ष शिवजी वैश्य ने की और संचालन लाल बहादुर सिंह ने किया। संतोष चौबे, हरीद्रानंद सिंह, धनजी सिंह, बीरबल पासवान, दशरथ सिंह, संतोष सिंह, वीर बहादुर सिंह, पाना लाल सिंह, सुरेश सिंह, मंटू सिंह, रमाकांत सिंह, मंजी सिंह, परमेश्वर सिंह, संतोष सिंह, त्रिलोकी राम, बाधू सिंह, उपेंद्र सिंह, संतोष मिस्र, लक्ष्मण सिंह, मदन सिंह, उमेश सिंह, रवींद्र चौधरी, रवि कुमार , नीरज बद्री, इंद्रजीत सिंह, रमाकांत सिंह, रितेश सिंह, मुनि लाल, पप्पू सिन्हा, कुंदन सिंह , मनदीप सिंह, विवेक कुमार, राजेश सिंह शंभू सिंह सहित अन्य लोगों ने धरना की सभा को संबोधित किया। अन्य मांगों में वीर कुंवर सिंह किला मैदान की नियमित सफाई, खराब पड़े फव्वारा, हाई मास्ट लाइट, वेपर, शौचालय, यूरिनल की मरम्मत व नवनिर्माण शामिल हैं। किला मैदान में स्थित साकेत कला कुंज के जर्जर भवन का जीर्णोद्वार। किला मैदान में वीर कुंवर सिंह की वीर गाथा को लाइट एंड साउंड के माध्यम से प्रतिदिन दिखाने के लिए एक हॉल का निर्माण आदि की भी जरूरत जताई। वहीं जगदीशपुर नगर को जाम से मुक्ति के लिए ठोस कदम उठाये जाने की मांग की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें