Hindi NewsBihar NewsAra NewsDemand for Restoration of Facilities and Security for Tourists at Babu Veer Kunwar Singh Fort

जगदीशपुर का वीर कुंवर सिंह किला व संग्रहालय जर्जर, आक्रोश

-पर्यटकों के लिए किले में सुविधा व सुरक्षा बहाल कराने की उठी मांग राष्ट्रीय कुंवर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार से की है अपील

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 23 Feb 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
जगदीशपुर का वीर कुंवर सिंह किला व संग्रहालय जर्जर, आक्रोश

-पर्यटकों के लिए किले में सुविधा व सुरक्षा बहाल कराने की उठी मांग -राष्ट्रीय कुंवर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार से की है अपील जगदीशपुर। निज संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह का किला व संग्रहालय जर्जर होने से लोगों में आक्रोश है। रविवार को राष्ट्रीय कुंवर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने किला व संग्रहालय का जायजा भी लिया। इस दौरान पर्यटकों के लिए किले में सुविधा व सुरक्षा कमी पायी। इसकी निंदा करते हुए सरकार से दुरुस्त करने की अपील की। धीरज कुमार सिंह और डॉ. शिव कुमार मिश्रा ने पत्रकारों से कहा कि संग्रहालय की सुरक्षा व संरक्षा की जरूरत है। संबंधित विभाग से वार्ता कर यहां की असुविधाओं को दूर कराया जाएगा, ताकि यहां आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। सुधार की जरूरतों पर किया फोकस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अक्सर इस किले की देखरेख और इसकी सुरक्षा के लिए आवाज उठाते रहते हैं। यहां एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरा, लाइट रिपेयरिंग कराने, एक स्वीपर / सफाईकर्मी की जगह चार होनी चाहिए, सिलिंग फैन एवं दीवार वाला पंखा, ग्रुप कुर्सियों, 70 गमला फूलों के साथ स्मारक के पास वाई-फाई रिचार्ज नहीं है। इसे कराये जाने की जरूरत है। वाटर कूलर, पुरुष एवं महिला शौचायल की आवश्यकता है। इसे शीघ्र पूरा किये जाने की जरूरत है। शाम होते ही अंधकार में किला परिसर न डूबे, लोग शाम के समय भी यहां किला देखने के लिए आते हैं, जिसके लिए सोलर लाइट की भी सुविधा उपलब्ध करायी जाए। श्री सिंह ने कहा कि इस संदर्भ में पहले भी प्रशासनिक स्तर पर सूचित किया गया है। स्थानीय प्रशासन और निकाय स्तर पर जनप्रतिनिधियों को भी इसके लिए सजग रहने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें