परिमार्जन के दो सौ आवेदन लंबित
जगदीशपुर में 2200 आवेदनों में से लगभग 200 मामले सभी स्तरों पर लंबित हैं। इनमें 93 आवेदन सीओ, 105 कर्मी और 9 राजस्व अधिकारी स्तर पर हैं। इसके अलावा, दाखिल खारिज से जुड़े 500 मामले भी लंबित हैं। सीओ ने...
जगदीशपुर, निज संवाददाता। जगदीशपुर में परिमार्जन के लिए प्राप्त 2200 आवेदनों में लगभग दो सौ सभी स्तरों पर लंबित है। इनमें 93 आवेदन सीओ, 105 कर्मी और नौ आवेदन राजस्व अधिकारी स्तर पर प्रकियाधिन होने की वजह से लंबित है। वहीं दाखिल खारिज से जुड़े लगभग 500 मामले लंबित हैं। इनमें 417 मामले ऐसे हैं, जो नोटिस की अवधि में हैं। शेष अन्य मामले प्रक्रियाधीन हैं। सीओ विश्वजीत नीलांकर ने बताया कि नोटिस की निर्धारित अवधि 14 दिन पूरे होने के बाद सभी 417 मामलों के निष्पादन के साथ जमीन से जुड़े अन्य मामलों को तेजी से निष्पादन की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।