वीकेएसयू : दीक्षांत समारोह के लिए फिर से तैयारी शुरू
-बनायी गयी कमेटी, परीक्षा नियंत्रक को बनाया गया संयोजकज ज जासज ज ज जजासज ज ज ज ज
-बनायी गयी कमेटी, परीक्षा नियंत्रक को बनाया गया संयोजक -आगामी नवंबर माह में ही होना है छठा दीक्षांत समारोह आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में बार-बार टल रहे दीक्षांत समारोह को ले एक बार फिर तैयारी शुरू गयी है। कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी के निर्देश पर इस बार अगले माह नवंबर में ही दीक्षांत आयोजित करने की योजना बनायी गयी है। समारोह में कुलाधिपति सह राज्यपाल भी शामिल होंगे। बताया जाता है कि कुलाधिपति की स्वीकृति के बाद विवि प्रशासन दीक्षांत समारोह के आयोजन की तिथि जारी करेगा। वैसे नवंबर माह के तीसरे सप्ताह में दीक्षांत समारोह आयोजित होने की संभावना है। बता दें कि दीक्षांत समारोह को ले कई बार तैयारी शुरू की गयी, लेकिन इसका आयोजन अब तक नहीं हो पाया है। जून माह में जंबो कमेटी भी बनी थी। तत्कालीन प्रतिकुलपति को कन्वेनर बनाया गया था। जुलाई माह में दीक्षांत समारोह आयोजित करने की योजना थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब पुनः विवि ने दीक्षांत समारोह की जिम्मेवारी नये लोगों को सौंपते हुए तैयारी शुरू करने को कहा है। विवि के कुलसचिव डॉ रणविजय कुमार ने बताया कि दीक्षांत समारोह को ले परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवारुल हक अंसारी को कमेटी का संयोजक बनाया गया है, जबकि सदस्यों में पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवर इमाम और डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा को रखा गया है। कमेटी को पूर्व में हुई तैयारी से संबंधित संचिका उपलब्ध कराने का निर्देश भी जारी किया गया है। पूर्व में ली गयी थी राशि मालूम हो कि वर्ष 2021 में दीक्षांत होना था, लेकिन नहीं हो पाया। विद्यार्थियों से दीक्षांत के नाम पर राशि भी ली गयी है। उस वक्त होने वाले दीक्षांत समारोह में पीजी सत्र 2016-18 और 2017-19, एमएड सत्र 2017-19, एमसीए सत्र 2015-18 व 2016-19 एवं एमबीए सत्र 2016-18 व 2017-19 के टॉपर छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया जाना था। पीएचडी डिग्री वाले शोधार्थी, जो एक जनवरी 2019 से 31 दिसम्बर 2020 के बीच पीएचडी किए हैं, उन्हें डिग्री मिलनी थी। हालांकि अब होने वाले दीक्षांत में किस सत्र के टॉपर शामिल होंगे, यह अब तक स्पष्ट नहीं किया गया है। अंतिम बार वर्ष 2019 में हुआ था दीक्षांत मालूम हो कि विवि में अंतिम बार वर्ष 2019 में पांचवां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ था। उस वक्त के बिहार के तत्कालीन कुलाधिपति शामिल हुए थे। इसके बाद वर्ष 2020 के अंत और वर्ष 2021 की शुरुआत में दीक्षांत समारोह होना था, लेकिन नहीं हो पाया। फिर इस वर्ष 2024 जुलाई में आयोजन था। तिथि की घोषणा का विद्यार्थी कर रहे इंतजार हालांकि अब तक दीक्षांत समारोह के लिए तिथि की घोषणा नहीं हो पाई है। तिथि की घोषणा नहीं होने से विद्यार्थी पसोपेश में हैं। खासकर वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने वर्ष जनवरी 2021 में प्रस्तावित दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए निर्धारित शुल्क जमा किया था। विद्यार्थियों ने बताया कि अब तक तिथि की घोषणा नहीं हो पाई है। उन्हें इस बार गोल्ड मेडल मिलेगा या नहीं, यह भी अभी क्लीयर नहीं किया गया है। फिर से शुल्क जमा करना है या नहीं, यह भी बताया नहीं जा रहा है। गोल्ड मेडल से सम्मानित होने वाले विद्यार्थी तिथि घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं। पूर्व में गठित कमेटी की कई बार हो चुकी है बैठक बता दें कि जून माह में 20 अलग-अलग कमेटी का गठन किया गया था। इसमें विभिन्न कमेटियों की बैठक हो चुकी है। अब पुनः कमेटी अपने कार्यों को पूरा करेंगे। बता दें कि मेडल कमेटी को मेडल की खरीदारी और दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले विभिन्न सत्रों के टॉपर विद्यार्थियों की लिस्ट तैयार करनी है। साथ ही गाउन समिति और आईडी कार्ड समिति, स्टेज अल्पाहार, पंडाल और हैलीपैड समिति, अभिषद समिति और निमंत्रण समिति, सांस्कृतिक समिति आदि कमेटी गठित हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।