Hindi NewsBihar NewsAra NewsCrackdown on Illegal Ultrasound Centers in Sahar Clinics Sealed and Equipment Confiscated

सहार : अवैध रूप से संचालित क्लीनिक सील, कई बंद कर हुए फरार

सहार में अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक निजी क्लीनिक को सील कर दिया। कई संचालक मौके से फरार हो गए। जांच में अवैध मेडिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 31 Jan 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
सहार : अवैध रूप से संचालित क्लीनिक सील, कई बंद कर हुए फरार

सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से गठित टीम व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त छापेमारी में सहार बस पड़ाव के समीप अस्पताल रोड में अवैध रूप से संचालित एक निजी क्लीनिक को सील कर दिया गया। जांच पदाधिकारी जिला कल्याण पदाधिकारी रतन ने सबसे पहले प्रखंड के खैरा बाजार में छापेमारी शुरू की। हालांकि इस दौरान मौके से अवैध अल्ट्रासाउंड संचालक क्लीनिक बंद कर मौके से फरार हो गये। इसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरिश्चंद्र चौधरी व स्थानीय थाने की संयुक्त छापेमारी के दौरान अधिकतर अवैध संचालित अल्ट्रासाउंड संचालक व अवैध क्लीनिक बंद मिले। वहीं एक निजी क्लीनिक में अवैध रूप से मेडिकल इक्विपमेंट व दवाएं छुपा कर रखी गईं, जो बरामद हुईं। ऐसे में पदाधिकारी ने उक्त क्लीनिक को सील कर दिया और कार्रवाई के लिए स्थानीय थाने में आवेदन दिया। इधर, की जा रही जांच से सहार, खैरा व बरूही बाज़ार में संचालित अवैध क्लीनिक व अल्ट्रासाउंड संचालकों में हड़कंप मचा रहा। कई संचालकों ने अपनी मशीन व बैनर पोस्टर हटा लिया। जांच पदाधिकारी ने बताया कि लिंग परीक्षण व गर्भपात के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें