Hindi NewsBihar NewsAra NewsCrackdown on Illegal Liquor Manufacturing Ahead of Holi Festival in Ara

सोन नदी किनारे 10 हजार लीटर शराब नष्ट, तीन गिरफ्तार

आरा में होली पर्व के मद्देनजर मद्य निषेध विभाग ने अवैध शराब विनिर्माण पर छापेमारी की। इमादपुर थाना क्षेत्र में 20 से अधिक अवैध शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया और 10 हजार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 28 Feb 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
सोन नदी किनारे 10 हजार लीटर शराब नष्ट, तीन गिरफ्तार

आरा, एक संवाददाता। होली पर्व को देखते हुए मद्य निषेध विभाग की ओर से जिले में लगातार शराब के विनिर्माण किए जाने वाले स्थलों को चयनित कर ड्रोन व श्वान दस्ता के माध्यम से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान शुक्रवार को इमादपुर थाना इलाके में सोन नदी किनारे चल रहे अवैध शराब विनिर्माण के स्थलों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 20 से अधिक अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया और करीब 10 हजार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को विनष्ट किया गया। अवैध रूप से शराब के निर्माण में संलिप्त तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। आगे की कार्रवाई के लिए इन्हें कोर्ट में सुपुर्द किया गया है। छापेमारी टीम का नेतृत्व अवर निरीक्षक मद्यनिषेध प्रीति कुमारी कर रही हैं। छापेमारी टीम में सहायक अवर निरीक्षक आशीष कुमार व सहायक अवर निरीक्षक बल्केश्वर राम के साथ मद्यनिषेध विभाग के ड्रोन स्क्वायड और डॉग स्क्वायड टीम शामिल है। होली पर्व को देखते हुए आगे भी लगातार छापेमारी जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें