Hindi NewsBihar NewsAra NewsCorrection Opportunity for Students in Bachelor Programs at Veer Kunwar Singh University

पंजीयन में त्रुटि सुधार का विवि ने दिया मौका

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2023-27 और 2024-28 के विद्यार्थियों को पंजीयन त्रुटियों में सुधार का मौका दिया है। छात्र 18 फरवरी तक कॉलेज काउंटर पर आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके बाद 19...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 11 Feb 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
पंजीयन में त्रुटि सुधार का विवि ने दिया मौका

आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय पंजीयन विभाग ने स्नातक चार वर्षीय पाठ्यक्रम सत्र 2023-27 और सत्र 2024-28 के वैसे विद्यार्थी जिनके पंजीयन में त्रुटि है, उसमें सुधार का मौका दिया है। अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों को इस बाबत पत्र जारी किया गया है। स्नातक सत्र 2023-27 और 2024-28 के वैसे विद्यार्थी जिनके पंजीयन में कोई त्रुटि हो गई है, वे 18 फरवरी तक अपने महाविद्यालय के काउंटर पर आवेदन जमा करेंगे। इसके बाद महाविद्यालय सूची तैयार कर एक्सेल शीट तथा हार्ड कॉपी को प्रधानाचार्य से अग्रसारित करा कर पंजीयन विभाग में 19 फरवरी तक जमा करेंगे। बता दें कि बार-बार मौका दिये जाने के बावजूद दोनों सत्र के सैकड़ों विद्यार्थियों के नाम, पिता नाम, जन्मतिथि आदि में त्रुटि है। एमबीए का परीक्षा फॉर्म भरने को ले खुला पोर्टल आरा। वीर कुंवर सिंह विवि परीक्षा विभाग ने एमबीए सेमेस्टर थर्ड सत्र 2023-25 की परीक्षा को लेकर फॉर्म भरने के लिए पोर्टल खोल दिया है। आगामी 14 फ़रवरी तक बिना विलंब शुल्क और विलंब शुल्क के साथ 18 फ़रवरी तक निर्धारित की गयी है। इस परीक्षा का फॉर्म भी ऑनलाइन भराया जा रहा है । इधर, एमएड सेमेस्टर चार सत्र 2021-23, सेमेस्टर टू सत्र 2022-24 और सेमेस्टर वन सत्र 2023-25 व सत्र 2024-28 की परीक्षा को लेकर ऑफलाइन परीक्षा फॉर्म 13 फरवरी तक विद्यार्थी भरेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें