आरा से सटे एकौना में कोरोना, न मास्क न सेनेटाइजेशन
दक्षिण एकौना पंचायत ज ज जसजज ज जजसजज जसजजज जजसजज ज जजसजज जजसजज ज ज ज ज ज
उदवंतनगर। एक संवाददाता
भोजपुर के उदवंतनगर प्रखंड की दक्षिण एकौना पंचायत आरा शहर से सटी हुई है। कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के साथ ही पंचायत के एकौना गांव में एक के बाद एक लगभग तीन दर्जन से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई थी। शुरू के दिनों में स्थानीय प्रशासन सक्रिय दिखा था और कैम्प लगाकार कोरोना की जांच करने के साथ ही कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। लेकिन, संक्रमण से बचाव के लेकर अन्य कोई ठोस उपाय नहीं किया गया। पंचायत की मुखिया पूनम देवी के हवाले से मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में पंचायत के एकौना व तेतरियां सहित भेलाई गांव के कई बुजुर्ग से लेकर कम उम्र के लोगों की मौत हुई है। इनमें न जाने कितने कोरोना से संक्रमित होंगे, यह कोई नहीं जानता है। क्योंकि बाद में समुचित तरीके से लोगों की जांच भी नहीं हुई थी। इधर, प्रशासन की ओर से न मास्क की व्यवस्था कराई गई और न ही पंचायत में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया। पंचायत आरा शहर से सटे होने के बावजूद यहां के लोग गांव के स्थानीय डॉक्टरों से इलाज कराने को मजबूर हैं। अब भी न जाने कितने लोगों की तबीयत खराब है। बेहतर इलाज नहीं हो पा रहा है। गांव-मोहल्ले के लोग डॉक्टर से बुखार व खांसी की दवा करा रहे हैं। हाल में लॉकडाउन की घोषणा के बावजूद जीरो माइल के पास हर प्रकार की दुकानें खुलने से भीड़-भाड़ लगी रहती है। गांवों में शादी-विवाह के उत्सवों में भीड़ लग रही है। ऐसे में कोरोना भयावह रूप धारण कर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।