Hindi Newsबिहार न्यूज़आराCorona infected patients should not come under mental pressure

मानसिक दबाव में नहीं आएं कोरोना संक्रमित मरीज

मरीजों के सवाल-डॉक्टर के जवाब ज ज जजज ज ज ज जज ज ज ज ज ज जउज ज ज ज जउजज ज जज जउज ज ज ...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 22 April 2021 09:50 PM
share Share

मरीजों के सवाल-डॉक्टर के जवाब

कोरोना संक्रमित मरीजों को आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान के माध्यम से परेशानियों से बचाव का उपाय बता रहे हैं आरा सदर अस्पताल के पूर्व मेडिकल अफसर व सर्जन डॉ विजय गुप्ता

सवाल : टायफायड हुआ था। बुखार लग रहा है। क्या करें?

जवाब : पहले कोरोना जांच करायें। शरीर में अचानक बदलाव महसूस कर रहे हैं तो सही समय पर इलाज शुरू करायें। अपने को घर पर आइसोलेट कर लें ताकि आप, परिवार और समाज को बचाया जा सकें।

सवाल : एस्टरॉयड किन परिस्थितियों में लेना है?

जवाब : अपने से कभी भूलकर भी नहीं लें। डॉक्टर की सलाह पर ही लें। बिना सलाह के लेने पर फायदा की जगह नुकसान पहुंचा सकता है।

सवाल: ऑक्सीजन किस परिस्थिति में लिया जा सकता है।

जवाब: असहज महसूस करने, सांस फूलने और एयर हंगर की स्थिति में और शरीर में 94 से नीचे ऑक्सीजन लेवल चला जाये तो उस स्थिति में ऑक्सीजन चढ़ाया जा सकता है।

सवाल : आरटीपीसीआर से रिपोर्ट आने में देर हो रही है। ऐसे में क्या करें।

जवाब : खुद को आइसोलेट कर लें। डॉक्टर से परामर्श लेकर लक्षण के आधार पर दवा शुरू कर देनी चाहिए।

सवाल : भूख नहीं लग रही है। बुखार है और अनफिट महसूस कर रहे हैं।

जवाब : तत्काल जांच कराएं। रिपोर्ट निगेटिव भी हो तो चार दिनों तक संयम के साथ रहना चाहिए। हाइड्रेशन, पानी और न्यूटेशन की कमी नहीं होनी चाहिए। मानसिक दबाव में नहीं आना चाहिए।

सवाल : ठंडा पानी पीने से खांसी-सर्दी है। क्या करें?

जवाब : बदलाव अचानक से आये तो चार दिन आइसोलेट रखें। गर्म पानी पीयें। हवादार कमरे में रहें। फिजिकल एक्टिविटी जारी रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें