राहुल गांधी के पटना आने पर भोजपुर से जायेंगे कार्यकर्ता
आरा, पार्टी कार्यालय आरा शहीद भवन में बैठक की गई। 18 जनवरी को पटना में
आरा, एक संवाददाता। भोजपुर जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष अशोक राम के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय आरा शहीद भवन में बैठक हुई। बैठक में 18 जनवरी को पटना में राहुल गांधी के आगमन की तैयारी को लेकर चर्चा और तैयारी की गई। बतौर पर्यवेक्षक पहुंचे बक्सर के विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की मौजूदगी में प्रेस वार्ता की गई। कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमिटी युद्ध स्तर पर अपने नेता के स्वागत की तैयारी में लगा है। प्रदेश नेतृत्व को भोजपुर जिला कांग्रेस कमिटी से उम्मीदें हैं। उन्होंने उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जिले से कम से कम दो सीट मिले। अशोक राम ने पर्यवेक्षक को आश्वस्त किया कि राहुल गांधी के स्वागत में जिले से हजारों कार्यकर्ता उस दिन पटना पहुंचेंगे। कहा कि किसी भी स्थिति में गणेश परिक्रमा करने वालों का टिकट भोजपुर जिला कांग्रेस कमिटी स्वीकार नहीं करेगी। टिकट का वितरण हर हाल में पार्टी के संविधान में वर्णित प्रक्रियाओं के तहत ही किया जाये। मौके पर शशि सिंह, सत्यप्रकाश राय, अमित द्विवेदी, श्रीधर तिवारी, संतोष पाण्डेय, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, अरुण सिंह, वीरेंद्र मिश्रा, राकेश त्रिपाठी, नागेन्द्र मिश्रा, अशोक सिंह, प्रदीप ओझा, अफजल हुसैन, मनोज पासवान व घनश्याम चौधरी सहित कई नेता व कार्यकर्ता थे। -------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।