स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने बनायी आंदोलन की रणनीति
पीरो, नदेय सात हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपए और सफाई कर्मियों का मानदेय 25 सौ से बढ़ाकर 10 हजार रुपए किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति पीरो में बनायी गयी।
पीरो, संवाद सूत्र। स्वच्छता पर्यवेक्षकों का मानदेय सात हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपए और सफाई कर्मियों का मानदेय 25 सौ से बढ़ाकर 10 हजार रुपए किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति पीरो में बनायी गयी। अध्यक्षता संदीप कुमार ने की और संचालन शिव कुमार ने किया। मौके पर मौजूद मनोज कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, अनिल कुमार पंकज, कुमार रबिश, राकेश सिंह, अंकित कुमार सहित प्रत्येक पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने प्रखंड से भुगतान कराये जाने की मांग भी की। स्वच्छता कर्मी और स्वच्छता पर्यवेक्षकों को स्थायी किए जाने तक आंदोलनरत रहने का एलान भी किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।