शिक्षकों के बच्चों ने भी पायी सफलता
रेहान ने 92.6 प्रतिशत अंक लाया जसजल लसज जसज जसज जसज जसज जसज जसजज सज जसज जसज
रेहान ने 92.6 प्रतिशत अंक लाया
रेहान आलम
सहार। संवाद सूत्र
सहार के आबगीला गांव के शिक्षक का बेटा रोहन मैट्रिक परीक्षा में 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉपरों की सूची में जगह बनाई है। छात्रा रेहान आलम ने 500 में 463 अंक 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्राप्त कर टॉप में जगह बनाई है। प्लस टू उच्च विद्यालय एकवारी से आबगीला गांव निवासी शिक्षक मो वाहिद हुसैन का पुत्र रेहान आलम ने जिले के साथ-साथ सहार के आबगीला क्षेत्र का नाम रोशन किया। शिक्षक मो वाहिद हुसैन अरवल उच्च विद्यालय फतेहपुर संडा में शिक्षक हैं। छात्र रेहान आलम ने प्लस 2 उच्च विद्यालय एकवारी में अध्ययनरत था। बधाई देने वालों में जाहिद हुसैन, शाहिद अफरीदी शामिल हैं।
दिव्या ने 92.4 प्रतिशत अंक पाया
दिव्या कुमारी
सहार। संवाद सूत्र
अगिआंव के पवना गांव के शिक्षक की बेटी दिव्या ने मैट्रिक में 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉपरों की सूची में जगह बनाई है। छात्रा दिव्या कुमारी को 500 में 462 अंक यानी 92.4 प्रतिशत अंक हासिल किया है । प्लस 2 आर के एस उच्च विद्यालय पवना से पवना गांव निवासी शिक्षक दिनेश सिंह की पुत्री दिव्या कुमारी ने जिले के साथ साथ अगिआंव के पवना क्षेत्र का नाम रोशन किया। पिता दिनेश सिंह प्रथमिक विद्यालय पवार में शिक्षक हैं। छात्रा पवना के आर के उच्च विद्यालय पवना में अध्ययनरत थी। छात्रा की माता उषा देवी, शिक्षक मामा सत्येन्द्र ने छात्रा को बधाई दी है।
निशांत ने पाया 89 प्रतिशत अंक
फोटो -निशांत कुमार
सहार। संवाद सूत्र
सहार के बड़की खड़ाव गांव निवासी शिक्षक के बेटे ने मैट्रिक में 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में स्थान हासिल किया है। छात्रा निशांत कुमार ने 500 में 445 अंक 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्राप्त कर टॉप में जगह बनाई है। प्लस टू उच्च विद्यालय धन्छुहा से बड़की खड़ाव गांव निवासी शिक्षक अवध बिहारी राम के पुत्र निशांत कुमार ने जिले के साथ-साथ बड़की खड़ाव का नाम रोशन किया। छात्र निशांत कुमार प्लस 2 उच्च विद्यालय धन्छुहा में अध्ययनरत था। गृहिणी माता चंपा देवी ने बताया कि हमारा बेटा शुरू से ही पढ़ने में मेहनती है। उसे बधाई देने वालों का तांता लगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।