मृत बच्चों के पिता को चार-चार लाख का चेक
संवाद सूत्र ीा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ाकरी
Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 26 April 2021 10:30 PM
संवाद सूत्र
बड़हरा । दानापुर पीपा पुल से वाहन गिर जाने से बड़हरा प्रखंड के सिरिसियां गांव निवासी दो बच्चों की मौत गंगा नदी में डूबने से हो गई थी। बड़हरा सीओ बड़हरा रामबचन राम ने इन मृत बच्चों के पिता राजेश सिंह को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि का चेक रविवार को दिया। बता दें कि 21 अप्रैल को सारण जिले में आयोजित तिलक समारोह से लौटकर दानापुर आ रहे थे। इस दौरान पिकअप वैन के अनियंत्रित होने से दानापुर पीपा पुल पर से गंगा नदी में गिर जाने से बड़हरा प्रखंड के दो बच्चों प्रियांशु कुमार और मधु कुमारी समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।