50 लाख के गबन को ले मुखिया-सचिव सहित तीन पर केस
सात निश्चय योजना जस ल ललयल लल ल लसलल ल ल जा ज ज जाज ज जाज ज जाज ज जाज ज जजा जासज ज
बिहिया। निज संवाददाता
बिहिया थाना क्षेत्र की कटेया पंचायत में सात निश्चय योजना में राशि के गबन करने को लेकर पंचायती राज पदाधिकारी ने मुखिया-पंचायत सचिव सहित तीन लोगों पर बिहिया थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। इसे लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि बीडीओ लोक प्रकाश के निर्देश पर पंचायती राज पदाधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद ने मुखिया विजेंदर मिश्रा व पंचायत सचिव दिनेश कुमार ओझा सहित तीन लोगों पर 50 लाख 47 हजार रुपये गबन करने की एफआईआर की गई है। इसमें जिला भविष्य निधि पदाधिकारी भोजपुर ने 20 जनवरी 2021 को उल्लेख किया था कि मुखिया व सचिव ने जान-बूझकर साजिशन व एक अन्य ने मिलकर 50 लाख 47 हजार रुपये की अवैध निकासी विभिन्न चेक से कर ली गई है।
एफआईआर में कहा है कि सात निश्चय योजना का खाता दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक राजा बाजार को प्रतिवेदित किया गया था। इस खाते में प्राप्त राशि को एक अन्य के खाते में 50 लाख 47 हजार रुपये हस्तांतरित कर लिया गया। इस खाते से 8 जून 2018 से लेकर दिसंबर 2020 तक विभिन्न चेक के माध्यम से मुखिया व पंचायत सचिव ने अवैध निकासी की। यह मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना क्रियान्वयन के निर्धारित मापदण्डों के प्रतिकूल है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। इधर, मुखिया विजेंदर मिश्रा का कहना है कि वार्ड सदस्य के इस्तीफा देने के कारण सात निश्चय की राशि वेंडर पर हस्तांतरित की गई है। राशि से पंचायत में काम कराते हुए एमबी बुक और ऑडिट भी कराया जा चुका है। मैं जांच के लिए तैयार हूं। इस पैसे को लेकर कार्यकारिणी और ग्राम सभा में पारित कराया गया है। यह मामला गबन नहीं, अनियमितता का मामला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।