इंजीनियरिंग कॉलेज : कैंपस प्लेसमेंट में शामिल हुए 12 विद्यार्थी
फोटो 2 : इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में शामिल विद्यार्थी। ज जसजज
आरा। निज प्रतिनिधि विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय आरा में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित कैंपस सेलेक्शन का आयोजन हुआ। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में इकोस्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सिविल इंजीनियरिंग संकाय के कुल 12 (लिखित परीक्षा से चयनित) विद्यार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से साक्षात्कार दिया। इनमें नौ छात्र और तीन छात्राओं भाग लिया। संस्थान के ट्रेनिंग प्लेसमेंट पदाधिकारी प्रो अमृतांशु रौशन एवं उनके सहयोगी प्रो रेशु सिंह ने कंपनी एवं विद्यार्थियों के बीच सफलतापूर्वक समन्वय स्थापित कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। बता दें कि सिविल इंजीनियरिंग संकाय के विद्यार्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है। साक्षात्कार का परिणाम एक से दो दिनों में जारी हो सकता है। जनवरी माह से कंपनी बी. टेक की डिग्री पूर्ण होने तक ऑनलाइन माध्यम में ट्रेनिंग भी प्रदान भी करेगी। प्राचार्य डॉ सीबी महतो ने साक्षात्कार में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपना स्वयं का मूल्यांकन कर छिपी हुई कमी को दूर करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्लेसमेंट कार्यक्रम में संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग संकाय के विभागाध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, सहायक प्राध्यापक प्रो रौशन कुमार एवं अन्य प्राध्यापकों ने भी योगदान दिया । लाठीचार्ज के खिलाफ आइसा व आरवाईए ने किया विरोध प्रदर्शन आरा। निज प्रतिनिधि बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन लागू करने, विरोध कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज करने, मुकदमे करने, तथा परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग नहीं मानने के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत आइसा-आरवाईए ने आरा रेलवे स्टेशन परिसर में प्रदर्शन किया। संचालन आइसा के जिला सह सचिव रौशन कुमार ने किया। आइसा के जिला सचिव विकास कुमार ने कहा कि नॉर्मलाइजेशन तथा परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के ऊपर लाठी चार्ज चार्ज किया गया तथा उन पर मुकदमे दर्ज किए गए यह निंदनीय है। कई छात्रों को जेल भी भेजा गया है। सरकार छात्र आंदोलन को लगातार दमन कर रही है। सरकार छात्रों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है यह बिहार सरकार की तानाशाही है। जिला सह सचिव विशाल कुमार, माले नेता अमित बंटी, जिला अध्यक्ष निरंजन केशरी, आइसा नेता अनूप कुमार, गुप्तेश्वर कुमार, नीतू कुमारी, मनीष कुमार, चंदन कुमार, इंकलाबी नौजवान सभा के अखिलेश गुप्ता, अप्पू यादव, नीतीश कुमार, धन्नजय कुमार,दर्जनों लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।