लूटकांड में बक्सर पुलिस ने उठाया
बिहिया। निज संवाददाता जसज ज जसजज जजसज ज जसज ज जसज ज जसज ज जसज ज जसज ज ज जज ज
Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 20 May 2021 10:42 PM
बिहिया। निज संवाददाता
बक्सर जिला पुलिस ने बगही गांव में छापेमारी कर लूटकांड के फरार आरोपित को उठाया है। उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि बक्सर जिले में लूट को अंजाम देकर फरार हो गया था। इस मामले में बक्सर पुलिस स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए साथ लेकर गई है।
बाइक सवार जख्मी
बिहिया। बिहिया चौरस्ता पथ पर सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार जख्मी हो गया। संडौर निवासी जमीर साई के जख्मी पुत्र शफीरूल साह का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।