Hindi NewsBihar NewsAra NewsBusinessman arrested with alcohol two bikes confiscated

शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार, दो बाइक जब्त

चरपोखरी। एक संवाददाता जसज ज जसजज जसजज ज जसज जजसज जजसज ज जसजज जजसज जजसजज जसजज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 13 May 2021 11:01 PM
share Share
Follow Us on

चरपोखरी। एक संवाददाता

जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी-बागर पथ पर चांदी गांव के समीप बाइक से शराब की खेप ले जा रहे दो कारोबारियों को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं मौके से दो बाइक पुलिस ने जब्त की। इस बाबत बताया जाता है कि चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमराव इंग्लिश गांव निवासी दीपिल कुमार और गुड्डू कुमार देसी शराब की खेप ले जा रहे थे। दोनों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार शराब कारोबारी बाइक व शराब की खेप छोड़ फरार हो गया। मौके से पुलिस ने दो बाइक सहित कुल 26 लीटर देसी शराब जब्त कर गिरफ्तार कारोबारियों से पूछताछ कर रही है।

दो शराब कारोबारियों को भेजा जेल

पीरो। अगिआंव बाजार थाने की पुलिस ने करवनिया गांव से पूर्व के मामलों में वांछित दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार कर जेल भेजे गये व्यक्तियों में करवनिया गांव निवासी कामेश्वर सिंह के पुत्र शुभम कुमार सिंह और सत्यम सिंह हैं। दोनों गिरफ्तार व्यक्ति पूर्व में अगिआंव बाजार थाना में दर्ज शराब के मामलों में वांछित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें