घर से गहने व रुपये ले भागे चोर
सहार में एक घर से चोरों ने रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया। गृहस्वामी के पुत्र सन्नी लाल ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया। चोरों ने सोने की चेन, झुमका, नथुनी, पायल और 15 हजार रुपए सहित अन्य आभूषण...
Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 3 Jan 2025 07:51 PM
सहार, संवाद सूत्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक घर से चोरों ने रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसका लिखित आवेदन गृहस्वामी स्व सिनोद बैठा के पुत्र सन्नी लाल की ओर से स्थानीय थाने में दिया गया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात चोर घर में रखी सोने की चेन, झुमका, नथुनी, पायल, करीब 15 हजार रुपए सहित हजारों मूल्य के आभूषण तथा जरूरी कागजात चोर चुरा ले भागे। गृहस्वामी जब शुक्रवार की सुबह जगे, तो उन्होंने दरवाजा खुला व सामान बिखरे पड़े देखा। इसके बाद उनकी ओर से स्थानीय थाने में चोरी का आवेदन दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।