तरारी का विकास राजग से ही संभव : अश्विनी चौबे
फोटो 16 : तरारी विस क्षेत्र में जनसंपर्क करते पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे।ज ज जसज ज ज ज ज ज
आरा/तरारी। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने तरारी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क कर भाजपा उम्मीदवार विशाल प्रशांत के लिए वोट मांगा। उन्होंने कहा कि बांटने वाले लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। नक्सलवाद को बढ़ावा देने वाले लोग, देश के टुकड़े-टुकड़े करने के लिए आतुर लोग कभी क्षेत्र का विकास नहीं कर सकते। क्षेत्र के समुचित विकास, अमन-चैन शांति रहे और हर जनता के चेहरे पर मुस्कान रहे, इसके लिए भाजपा प्रत्याशी को जिताने की जरूरत है। लोगों में सामाजिक एकता हो, सामाजिक सौहार्द कायम रहे, इसके लिए एकजुट होकर वोट करें। राधाचरण साह ने चलाया जनसंपर्क अभियान जदयू के वरिष्ठ नेता एमएलसी राधाचरण साह ने भी व्यावसायिक लोगों के बीच जनसम्पर्क अभियान चलाया और राजग प्रत्याशी विशाल प्रशांत को वोट देने की अपील की। उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि किसी भी सूरत में अपने वोट को बंटने नहीं देना है और एकजुटता के साथ राजग प्रत्याशी को वोट देना है। --------------------- विकास के लिए हर वर्ग दे समर्थन : विशाल प्रशांत 15 : तरारी विस क्षेत्र में जनसंवाद में शामिल भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत व अन्य। आरा/तरारी। राजग समर्थित भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने पनवारी, खुटहा बाजार, सवना, सहियारा, बेरई, नारायणपुर, छोटकी मोआप, विशुनपुरा, राजपुर, धोकरहा, इमादपुर समेत कई गांवों में जनसम्पर्क कर लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए आशीर्वाद मांगा। कहा कि इस बार विकास के लिए आप सब मुझे आशीर्वाद दें। आपके सहयोग से तरारी विकास के मामले में मॉडल के रूप में दिखेगा। कहा कि पिछले नौ साल में यह क्षेत्र पिछड़ गया है। सभी वर्ग का समर्थन मिला तो डबल इंजन की सरकार से नौ माह में ही विकास की भरपाई का प्रयास करूंगा। रोजगार व स्वास्थ्य के क्षेत्र में परिवर्तन देखने को मिलेगा। कार्यालयों में बिचौलियों पर सख्ती लगेगी। ---- किरण सिंह ने लोगों से किया जनसंवाद फोटो 14 : तरारी विस क्षेत्र में जनसंपर्क करतीं जनसुराज की किरण सिंह। आरा/तरारी। तरारी विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज की उम्मीदवार किरण सिंह ने घर-घर जाकर लोगों से जन संवाद किया, जिसमें उन्होंने इमादपुर, बिहटा समेत विभिन्न पंचायतों का दौरा किया। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया। किरण सिंह ने अपनी प्राथमिकताओं में शिक्षा, महिला सशक्तीकरण और सामाजिक सुधार को प्रमुखता दी। सभी को भरोसा दिलाया कि अगर जनता का समर्थन मिला, तो वह तरारी को आदर्श और सुंदर क्षेत्र बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित रहेंगी। ----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।