बाइक सवार बदमाशों ने साइड नहीं देने पर पिकअप चालक को गोली मारी
-पीरो थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर मोड़ पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की शाम हुई घटनाज ज जज ज ज
-पीरो थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर मोड़ पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की शाम हुई घटना -जाम के कारण चालक ने नहीं दिया साइड, तो ओवरटेक कर बदमाशों ने मार दी गोली -जख्मी चालक का बिक्रमगंज स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज -एसडीपीओ के नेतृत्व में पहुंची पुलिस मामले की छानबीन और बदमाशों की धरपकड़ में जुटी आरा/पीरो। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर पीरो बाजार में सोमवार की शाम बाइक बदमाशों ने एक पिकअप चालक को गोली मार दी। हॉर्न देने के बाद भी चालक ने साइड नहीं दिया, तो बदमाशों ने ओवरटेक कर गोली मार दी। घटना पीरो थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर मोड़ पेट्रोल पंप के समीप की है। गोली चालक की गर्दन के पास मारी गयी है, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। चालक रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी रामबचन कुमार सिंह का पुत्र कमलेश कुमार है। उसका इलाज बिक्रमगंज स्थित एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। सूचना मिलने पर एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की धरपकड़ का प्रयास शुरू कर दिया गया है। इसके लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम कमलेश कुमार पिकअप लेकर बिक्रमगंज से पीरो की तरफ आ रहा था। इसी बीच इब्राहिमपुर के समीप पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाशों की ओर से साइड के लिए हॉर्न दिया गया, लेकिन जाम होने के कारण पिकअप का चालक साइड नहीं दे पा रहा था। इससे गुस्साये बाइक सवार बदमाशों ने ओवर टेक कर पिकअप को रोकवा दी और चालक की गर्दन में गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गये। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से जख्मी चालक को इलाज के अस्पताल ले जाया गया। एसडीपीओ का कहना है कि साइड देने के विवाद गोली मारे जाने की बात कही जा रही है। मामले की छानबीन और बदमाशों की पहचान एवं धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है। ....
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।