चौकीदार पुत्र की बाइक चोरी, प्राथमिकी
भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में चोरों ने एक बाइक चुरा ली। पीड़ित राजीव रंजन पासवान ने थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस बाइक की बरामदगी के लिए छापेमारी कर...
बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव के समीप चोरों ने बाइक चुरा ली है। बाइक की काफी खोजबीन करने के बाद पता नहीं चलने पर थाने में पीड़ित की ओर से अज्ञात चोर पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर चोरी गई बाइक की बरामदगी में जुटी है। दर्ज प्राथमिकी में सबलपुर गांव के पीड़ित चौकीदार वीरेंद्र पासवान के पुत्र राजीव रंजन पासवान ने कहा है कि वह खेतों में खाद का छिड़काव करने हाजीपुर गांव के बधार में गया था। इस दौरान वह सरैया-केशोपुर मार्ग पर सड़क किनारे बाइक खड़ी कर खेत में खाद का छिड़काव कर रहे थे। खेतों में खाद छिड़काव कर वापस बाइक के खड़ी जगह पर आया तो देखा कि बाइक नहीं है । थानाध्यक्ष शैलेश्वर पासवान ने बताया कि पुलिस बाइक बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रही है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।