Hindi NewsBihar NewsAra NewsBihiya Protest for Cleanliness and Chhath Puja Preparations

पोखरा निर्माण कराने और सड़क पर जलजमाव के निदान के लिए अनशन

फोटो कैप्शन 2 : बिहिया नगर के राजा बाजार में पोखरा निर्माण कराने और नहर के गंदे पानी की निकासी सहित मांगों को ले शुक्रवार को अनशन पर बैठे लाल बहादुर महतो व अन्य।

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 13 Dec 2024 06:57 PM
share Share
Follow Us on

बिहिया। निज संवाददाता नगर के राजा बाजार में छठ पूजा के लिए पोखरा का निर्माण कराने और नगर के उत्तर में धरहरा और दक्षिण में शिवमंदिर से लेकर आनंदनगर तक सड़क पर नालियों के जमा हो रहे गंदे पानी की समस्या के निदान के लिए प्रखंड परिसर में शुक्रवार को अनशन शुरू किया गया। जदयू नेता सह जगदेव सेना के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर महतो के नेतृत्व में लोग बैठे हैं। मौके पर सरपंच संघ के अध्यक्ष मनजी यादव, पूर्व नपं उपाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद उर्फ भालू, पंचायत समिति सदस्य राकेश कुमार शर्मा, संजय कुशवाहा, सत्यनारायण कुशवाहा, तेज नारायण सिंह, सरोज कुमार सिंह, नवीन कुमार, पंकज प्रसाद, लखी साह, मदन कुशवाहा, बिजली महतो, सुरेंद्र यादव, लाल भूखन यादव, नीतीश कुमार, वीरेंद्र कुशवाहा, हरीशंकर यादव, मिथलेश कुमार सिंह, कृष्णा यादव सहित अन्य थे। श्री महतो ने कहा कि जज बाजार शिवमंदिर के पास एसएच 102 पर नाला हुआ करता था, जिसे सड़क निर्माण कार्य करने वाले विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है। नगर पंचायत बिहिया भी इसके लिए कम जिम्मेदार नहीं है। नगर पंचायत की नालियों का पानी सड़क पर लग रहा है, जिस कारण दुर्घटनाओं में कई मौतें भी हुई हैं। निदान के लिए संतोषजनक कदम उठाने की बजाय खानापूरी की जा रही है। नगर पंचायत बिहिया की नालियों के पानी से नगर पंचायत बिहिया के पश्चिम वार्ड नंबर 02 और 01 से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक नहर में जलजमाव है। आसपास के लोग दूषित जल के कारण विभिन्न तरह की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। बिहिया में मात्र एक पोखरा होने के कारण छठ पूजा में हो रही परेशानियों से निजात के लिए राजा बाजार में पोखरा निर्माण कराने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की गई है, परंतु बीडीओ द्वारा अब तक अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। आए दिन सड़क जाम से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें