बिहिया क्रिकेट अकादमी की टीम ने मुकाबला जीता
आरा, एसं। क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन में शनिवार को महाराजा कॉलेज के टर्फ विकेट पर
आरा, एसं। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ की ओर से खेली जा रही क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन में शनिवार को महाराजा कॉलेज के टर्फ विकेट पर भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू बनाम बिहिया क्रिकेट अकादमी ब्लू के बीच मैच खेला गया। मुकाबला बिहिया क्रिकेट अकादमी ने जीता। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करती हुई भोजपुर क्रिकेट अकादमी की टीम 24 ओवरों में 111 रन बना सकी। मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहिया क्रिकेट अकादमी की टीम ने सात विकेट खोकर 24 ओवर में ही जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ द मैच शिवम सिंह को दिया गया। जूनियर डिवीजन में बिहिया क्रिकेट अकादमी ग्रीन बनाम हाईटेक क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई बिहिया क्रिकेट अकादमी ग्रीन की टीम ने 30 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 241 रनों का स्कोर खड़ा किया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाईटेक क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 26 ओवर में 126 रन बनाकर आउट हो गई। बिहिया क्रिकेट अकादमी ग्रीन ने यह मैच 116 रनों से जीत लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।