वीकेएसयू : भूगोल में 18 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति
आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के भूगोल विषय में बिहार राज्य विवि सेवा आयोग से चयनित होकर
आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के भूगोल विषय में बिहार राज्य विवि सेवा आयोग से चयनित होकर आये और कागजात का सत्यापन कराने वाले अभ्यर्थियों के बीच कॉलेज का आवंटन कर दिया गया है। विवि अंतर्गत आने वाले अंगीभूत कॉलेजों में भूगोल विषय में 18 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की गयी है। नियुक्ति के बाद अब भूगोल विषय में भी शिक्षकों की कमी दूर हो जायेगी। विवि की ओर से दो गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में भी शिक्षकों को भेजा गया है। विवि की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद कई शिक्षकों ने योगदान भी कर लिया। मालूम हो कि भूगोल में शेर सिंह, संदीप कुमार यादव, अनीता सिंह, जीतेंद्र कुमार जायसवाल, अर्चना कुमारी, दिव्या कुमारी, रवि शंकर तिवारी, किसलय कलश, कुमार पुरुषोतम सुमन, तापसी कुमार, मीरा कुमारी,चंद्र भूषण,महताब इमाम, पूनम कुमारी, आनंद कुमार, मुन्ना कुमार ज्योति और सुनीता कुमारी की नियुक्ति विभिन्न कॉलेजों में की गयी है। भूगोल के बाद अब शीघ्र ही रसायनशास्त्र विषय में नियुक्ति की प्रक्रिया अपनाई जायेगी। जनवरी माह में रसायनशास्त्र विषय में चयनित अभ्यर्थियों के कागजात का सत्यापन किया जायेगा। इसके बाद इनके बीच कॉलेज का आवंटन होगा। बता दें कि रसायनशास्त्र का रिजल्ट भी आ चुका है। बता दें कि इसके पहले भौतिकी, गणित, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, हिन्दी, उर्दू, लोक प्रशासन, प्राकृत आदि विषय में सहायक प्राध्यापक बहाल हुए हैं। मालूम हो कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए तेजी से साक्षात्कार की प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। जिन विषयों में साक्षात्कार हो चुका है, उसका रिजल्ट भी जारी कर दिया जा रहा है। शिक्षा विभाग की ओर से चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट संबंधित विवि को भेज दी जा रही है। इसके बाद विवि की ओर से नियुक्ति को ले आगे की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।