वीकेएसयू : 11 नवंबर से कॉलेजों में शुरू होगा परीक्षाओं का दौर
-इंटर की सेंटअप और यूजी की मिड टर्म की होगी परीक्षाजह जजसयज ज ज ज जजज ज ज ज जज ज ज
-इंटर की सेंटअप और यूजी की मिड टर्म की होगी परीक्षा -विद्यार्थियों से प्रोग्राम के अनुसार परीक्षा में शामिल होने की अपील आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में दीपावली और छठ पूजा की छुट्टी के बाद कॉलेज खुलने पर परीक्षाओं का दौर शुरू होगा। कॉलेजों में विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ेगी। पूरे नवंबर माह तक परीक्षाओं का दौर चलेगा। दरअसल इंटर से लेकर स्नातक तक की परीक्षा होगी। इंटर की जहां सेंट अप परीक्षा ली जाएगी, वहीं सेमेस्टर थर्ड सत्र 2023-27 और सेमेस्टर वन वन सत्र 2024-28 की आंतरिक परीक्षा ली जाएगी। मालूम हो कि इन परीक्षाओं के लिए बिहार बोर्ड और वीर कुंवर सिंह विवि ने अंतिम तारीख निर्धारित की है। मालूम हो कि एक साथ इंटर से लेकर यूजी तक की परीक्षा होने से विद्यार्थियों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ेगी। हालांकि भीड़ पर नियंत्रण को ले कॉलेज प्रशासन ने अपने से इन परीक्षाओं का अलग-अलग प्रोग्राम जारी किया है, ताकि एक साथ भीड़ होने से अफरातफरी का माहौल कायम न हो। कॉलेजों में आखिरी है सेंटअप परीक्षा मालूम हो कि अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में इस वर्ष से इंटर की पढ़ाई बंद कर दी गयी है। हालांकि सत्र 2023-25 में नामांकित विद्यार्थियों का पठन- पाठन से लेकर अन्य कार्य होना है। इधर, उक्त सत्र के विद्यार्थियों की सेंट अप परीक्षा 11 से 18 नवंबर तक आयोजित करने का पत्र जारी हुआ है, जबकि प्रायोगिक परीक्षा 19 से 21 नवंबर तक होनी है। इस परीक्षा का मार्क्स जिला शिक्षा विभाग में दो दिसंबर तक भेजा जाना है। कॉलेजों ने इंटर की सेंटअप परीक्षा को ले प्रोग्राम जारी किया है ताकि कोई विद्यार्थी वंचित न रहे। इधर, कॉलेजों ने विद्यार्थियों को निर्देश दिया है कि प्रोग्राम के अनुसार वे परीक्षा में शामिल हों। बिहार बोर्ड की इस परीक्षा में सभी विद्यार्थियों का शामिल होना आवश्यक है। यूजी सेमेस्टर वन और थर्ड की होनी है आंतरिक परीक्षा बता दें कि पिछले सत्र से ही विवि में स्नातक स्तर पर चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम लागू है। स्नातक के सीबीसीएस पाठ्यक्रम में हर छह माह पर परीक्षा होनी है। सैद्धांतिक परीक्षा से पूर्व मिड टर्म की आंतरिक परीक्षा ली जानी है। विद्यार्थियों की इस परीक्षा में उपस्थिति अनिवार्य है। विवि के परीक्षा विभाग ने स्नातक सेमेस्टर वन सत्र 2024-28 और सेमेस्टर थर्ड सत्र 2023-27 की मिड टर्म की परीक्षा 31 नवंबर तक लेने का पत्र जारी किया है। इधर, आंतरिक परीक्षा में अधिकतर विद्यार्थी एक समय पर शामिल नहीं हो पाते हैं। इसके मद्देनजर कॉलेजों ने विद्यार्थियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे कॉलेज की ओर से घोषित तिथि के अनुसार परीक्षा में शामिल हों। इधर, स्नातक में नामांकित विद्यार्थियों से कॉलेजों ने आंतरिक परीक्षा में एक तिथि पर उपस्थिति होने का निर्देश दिया है। सेमेस्टर वन में कुल छह विषयों की होनी है परीक्षा मिड टर्म के तहत सेमेस्टर वन में कुल छह विषयों की परीक्षा आयोजित की जानी है। इसमें मेजर कोर्स के साथ माइनर विषय, एवीलिटी इहांसमेंट कोर्स, मल्टी डिस्प्लीनरी, स्किल इहांसमेंट, वैल्यू एडेड कोर्स के की परीक्षा होगी। मेजर कोर्स के साथ जिन विषयों का चयन विद्यार्थियों ने किया है, उसकी ही आंतरिक परीक्षा होगी। विवि प्रशासन का यह है निर्देश वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने नामांकित विद्यार्थियों का क्रमांक पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। आंतरिक परीक्षा पोर्टल पर अपलोड क्रमांक के अनुसार ली जायेगी। परीक्षा समाप्ति के बाद ही मार्क्स फाइल परीक्षा विभाग को भेजने को कहा गया है। वहीं, आंतरिक परीक्षा की मार्क्स फाइल में प्राप्तांक अंकित करते समय ओवरराइटिंग नहीं करने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।