Hindi NewsBihar NewsAra NewsBihar Government Launches Water Supply Campaign to Address Drinking Water Issues

चापाकल मरम्मत दल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत, भोजपुर जिले में हर घर नल का जल योजना को प्रभावी बनाने के लिए चापाकल मरम्मत दल रथ रवाना किया गया। यह रथ जलापूर्ति की समस्याओं का त्वरित समाधान करेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 10 March 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
चापाकल मरम्मत दल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

आरा, हमारे संवाददाता। मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत जिले में हर घर नल का जल योजना को और प्रभावी बनाने के लिए चापाकल मरम्मत दल रथ को डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से हरी झंडी दिखाकर सोमवार को रवाना किया। यह प्रचार रथ भोजपुर जिले के सभी प्रखंडों में घूमेगा। इससे जलापूर्ति व पेयजल संकट के समाधान में तेजी आएगी। इस रथ में अनुभवी मिस्त्री व तकनीकी टीम कार्यरत रहेगी, जो जल संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान करेगी। अगर किसी को जलापूर्ति या पेयजल से संबंधित कोई समस्या होती है, तो वे कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 06182- 350034 या टोल- फ्री नंबर 1800-123-1121 पर संपर्क कर अपनी शिकायत या सुझाव दर्ज करा सकते हैं। यह नियंत्रण कक्ष प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक कार्यरत रहेगा। इसके अलावा, प्रत्येक प्रखंड के लिए सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल आरा द्वारा शिकायत दर्ज कराने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर- 8544428632 भी जारी किया गया है। मौके पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।