Hindi NewsBihar NewsAra NewsBihar Employees to Protest in Patna on January 20 for Various Demands

कर्मचारी महासंघ मांगों को लेकर 20 को करेगा प्रदर्शन

-तैयारी को लेकर कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट में की बैठकज ज ज ज जजसजज ज ज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 17 Jan 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on

-तैयारी को लेकर कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट में की बैठक आरा, हमारे संवाददाता। कर्मचारी महासंघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 20 जनवरी को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। इसकी तैयारी को लेकर कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को बैठक की। इस दौरान संघ की ओर से बताया गया कि पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, ठेका- संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मियों, दैनिक वेतन भोगी एवं मौसमी कर्मचारियों की सेवा नियमित करने, राज्य वेतन आयोग का गठन कर प्रति पांच वर्ष पर वेतन पुनरीक्षण, रिक्त पदों पर नियमित और स्थायी नियुक्ति करने, समय पर वेतन और प्रोन्नति देने, 18 माह के बकाए महंगाई भत्ता का भुगतान सहित 30 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ द्वारा पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा। महासंघ के जिलाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, जिला मंत्री विनोद यादव और सुबेश सिंह ने बताया कि राज्य के कर्मचारियों की समस्याओं से लगातार अवगत कराने के बावजूद सरकार द्वारा इसे नजरंदाज किया जा रहा है। इस कारण कर्मियों के बीच गहरी नाराजगी है। राज्य में शिक्षक - कर्मचारियों के पांच लाख से अधिक पद रिक्त हैं, जिस पर नियमित और स्थायी बहाली नहीं हो रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले से बड़ी संख्या में अराजपत्रित कर्मचारियों को पटना चलने की अपील की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें