Hindi NewsBihar NewsAra NewsBihar Deputy CM Urges Unity for Development in Tarari Targets Opposition

तरारी के विकास के लिए भाजपा को जिताएं : विजय सिन्हा

बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तरारी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में तरारी क्षेत्र हर क्षेत्र में पिछड़ा है...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 3 Nov 2024 07:39 PM
share Share
Follow Us on

-उप मुख्यमंत्री बोले : पिछले नौ साल में तरारी हर क्षेत्र में पिछड़ा, इसलिए आपसी द्वेष भूल एकजुट हो जाएं पीरो/तरारी। बिहार के उप मुख्यमंत्री सह भोजपुर के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को तरारी विधानसभा क्षेत्र के बैसाडीह, नोनार, बचरी, सिकरौल, कुरमुरी, बागर और इमादपुर में राजग समर्थित भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पांडेय के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजग के कार्यकाल में हमेशा न्याय के साथ विकास हुआ है। अगड़ा-पिछड़ा, दलित-महादलित, महिला, किसान, छात्र-युवा, मजदूर सभी वर्गों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका काफी फायदा बिहारवासियों को मिल रहा है। नब्बे के दशक में अंधेरा था, लेकिन जदयू के साथ भाजपा की एनडीए सरकार ने पूरे बिहार में रोशनी फैलायी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास कर रहा है। आज क्षेत्र में अमन-चैन व शांति है। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग काम नहीं करते, बल्कि हल्ला मचाने के लिए जाने जाते हैं, जिस कारण तरारी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य अवरुद्ध हुआ है। पिछले नौ साल में तरारी हर क्षेत्र में पिछड़ा है। इसलिए मैं आप सबसे आग्रह करने आया हूं कि आप सब सभी तरह के आपसी द्वेष को भूलकर एकजुटता के साथ राजग समर्थित भाजपा प्रत्याशी 13 नवंबर को अपना मत दें, ताकि क्षेत्र का फिर उसी तरह विकास हो, जिस प्रकार सुनील पांडेय के कार्यकाल में तरारी विकास के मामले में पहले नंबर पर रहता था। उनके साथ आमोद राय, चितरंजन पांडेय, राकेश व अन्य थे। उप मुख्यमंत्री का जगह-जगह पर स्वागत भी किया गया। -------------------- महंगाई बढ़ाने वाली सरकार को उखाड़ फेंकेंगे लोग : मंजिल तरारी, संवाद सूत्र, अगिआंव के पूर्व विधायक मनोज मंजिल ने शनिवार को महागठबंधन समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव के समर्थन में मोपती, बघाड़ा टोला, लबना, पटखौली, रामनगर टोला, रजवार टोला सहित कई गांवों में जनसंवाद किया। उन्होंने कहा कि तरारी भाजपा परिवारवाद का ढोल पूरे देश में बजाती है, लेकिन खुद ही अपने परिवार के बेटा व भतीजे को चुनाव लड़ाती आ रही है। देश में मंहगाई-बेरोजगारी चरम पर है। जनता बखूबी जानती है कि भाकपा माले गरीब, मजदूर और किसानों की आवाज उठाती है। जनता ने तय कर लिया है रोजगार छीनने वाली, महंगाई बढ़ाने वाली और स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई महंगी करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकेगी। डबल इंजन सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा : क्यामुद्दीन पीरो। इंसाफ मंच के प्रदेश सचिव क्यामुद्दीन अंसारी ने महागठबंधन समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव के समर्थन में शनिवार को तरारी विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद किया। भकुरा, करथ, हरदियां, जेठवार, पीरो, मिल्की, हरैयाडीह में जनसंवाद के दौरान क्यामुद्दीन ने कहा कि भाजपा ने मुसलमानों के जीवन को कष्ट में डाल दिया है। नीतीश-भाजपा की डबल इंजन सरकार में अपराधियों का मनोबल चरम पर है। मुस्लिमों के सुख-दु:ख की भागीदारी हमेशा से भाकपा माले करती रही है। जमाल अशरफ, मनीर आलम, रबनवाज खान, मकबुल आलम और अली हसन ने भी जनसंवाद में हिस्सा लिया। ----------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें