Hindi NewsBihar NewsAra NewsBhojpur Police Report 794 Arrests in December Major Crackdown on Crime and Liquor Smuggling

इश्तेहार और कुर्की पर जोर, एक माह में 803 मामले निष्पादित

-दिसंबर की कार्रवाई की एसपी ने जारी की रिपोर्ट कार्ड कड़े गये 794 अभियुक्त -पुलिस की दबिश से 130 अभियुक्तों ने किया सरेंडर

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 12 Jan 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on

-दिसंबर की कार्रवाई की एसपी ने जारी की रिपोर्ट कार्ड -हत्या सहित विभिन्न कांडों में पकड़े गये 794 अभियुक्त -पुलिस की दबिश से 130 अभियुक्तों ने किया सरेंडर आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता अपराध नियंत्रण में जुटी भोजपुर पुलिस का अपराधियों की धरपकड़ के साथ इश्तेहार और कुर्की-जब्ती के निष्पादन पर भी काफी जोर है। पिछले दिसंबर माह में पुलिस की ओर से इश्तेहार के 497 और कुर्की के 306 मामले निष्पादित किये गये हैं। 2058 वारंट का भी निष्पादन किया गया है। हत्या सहित विभिन्न कांडों में 794 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया है। एसपी राज की ओर से रविवार को यह जानकारी दी गई। इस संबंध में एसपी की ओर से दिसंबर माह में पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट भी जारी की गयी है। एसपी ने बताया कि अपराधियों और विभिन्न कांडों के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ इश्तेहार व कुर्की-जब्ती को लेकर भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत दिसंबर माह में विभिन्न कांडों में वांछित 794 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उसी कड़ी में कोर्ट के आदेश पर विभिन्न कांडों में फरार चल रहे 306 अभियुक्तों के घर कुर्की की कार्रवाई की गयी। 497 अभियुक्तों के घरों पर इश्तेहार चस्पाने की कार्रवाई भी की गयी है। इश्तेहार चस्पाने के बाद भी अभियुक्तों की ओर से सरेंडर नहीं करने पर उनके घर की कुर्की की जायेगी। एसपी ने बताया कि पुलिस की दबिश के कारण गत दिसंबर माह में हत्या सहित अन्य कांडों में फरार 130 अभियुक्तों की ओर से पुलिस और कोर्ट के समक्ष सरेंडर भी किया गया है। वाहन चेकिंग और धरपकड़ अभियान के दौरान 13 अवैध हथियार बरामद किये गये हैं और 25 गोलियां जब्त की गयी हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी और फरार चल रहे अभियुक्तों के खिलाफ इश्तेहार और कुर्की की कार्रवाई जारी रहेगी। एसपी की ओर से जारी रिपोर्ट कार्ड के अनुसार दिसंबर माह में हत्या में 18, हत्या के प्रयास में 45, दहेज हत्या में तीन, लूट में तीन, डकैती कांड में एक, पॉक्सो में दो, रोड जाम व पुलिस पर हमला करने में 13, चोरी 16, एससी-एसटी एक्ट में आठ, एनडीपीएस एक्ट में तीन और आर्म्स एक्ट में 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। 17 हजार लीटर से अधिक शराब बरामद, पीने और बेचने में 361 गिरफ्तार भोजपुर में शराब की तस्करी का धंधा भी खूब चल रहा है। देसी से ज्यादा अंग्रेजी शराब की तस्करी हो रही है। हालांकि शराब के धंधे खिलाफ भी पुलिस का खूब डंडा चला। गत दिसंबर माह में पुलिस की ओर से 17 हजार लीटर से अधिक शराब बरामद की गयी है। इनमें करीब 13 हजार लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब है। शराब पीने और बेचने में 361 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। एसपी की ओर से जारी रिपोर्ट कार्ड के अनुसार 13173 लीटर अंग्रेजी, जबकि 4081 लीटर देसी शराब जब्त की गयी है। शराब तस्करी में 92, जबकि पीने में 261 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शराब के पूर्व के कांडों में भी आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें