Hindi NewsBihar NewsAra NewsBhojpur Mining Department Seizes Three Illegal Sand-Laden Tractors

अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर और बिना ढंके तीन ट्रक जब्त

आरा, एक संवाददाता। सोमवार को अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरेां को जब्त किया गया। खनन विभाग की टीम ने

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 17 Feb 2025 09:44 PM
share Share
Follow Us on
अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर और बिना ढंके तीन ट्रक जब्त

आरा, एक संवाददाता। भोजपुर में खनन विभाग की सक्रियता से सोमवार को अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। खनन विभाग की टीम ने सिकरहटा थाना इलाके से बिना चालान के अलैध रुप से बालू की ढुलाई करते तीनों ट्रैक्टरों को जब्त किया। तीनों जब्त ट्रैक्टरों पर खनन इंस्पेक्टर की ओर से सिकरहटा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। बताया गया कि इनपर करीब साढ़े तीन लाख रुपये का जुर्माना किया गया है। वहीं कोईलवर थाना इलाके से तीन ट्रकों को बिना तिरपाल से ढंके बालू की ढुलाई करते पकड़ा गया। तीनों पकड़े गये ट्रकों पर खनन नियमावली के तहत 25-25 हजार रुपये का जुर्माना किया गया। बता दें कि जिले में कुछ जगहों पर ट्रैक्टर का चालान बालू घाट संचालकों की ओर से काटा जाने लगा है। इसके बावजूद बिना चालान के ट्रैक्टर बालू की ढुलाई करने में जुटे हैं। खासकर सोन किनारे कोईलवर, चांदी, संदेश, अजिमाबाद, सहार, नारायणपुर, पवना, तरारी, उदवंतनगर, गड़हनी, सिकरहटा और ईमादपुर समेत अन्य कई थाना इलाकों में अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को देखा जा रहा है। खनन विभाग की ओर से छापेमारी के दौरान अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें