Hindi NewsBihar NewsAra NewsBhojpur Mango Orchards Face Dismal Flowering Expert Advises Precautions

आम के पेड़ों में साल मंजर, बाग मालिक बरतें सावधानी

-भोजपुर में 556 हेक्टेयर में आम के बाग, सबसे अधिक बड़हरा और शाहपुर में आम के पेड़ों की नहीं करें सिंचाई

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 28 Feb 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
आम के पेड़ों में  साल मंजर, बाग मालिक बरतें सावधानी

-भोजपुर में 556 हेक्टेयर में आम के बाग, सबसे अधिक बड़हरा और शाहपुर में -आम के पेड़ों की नहीं करें सिंचाई, वैज्ञानिक की सलाह पर जरुरी दवाओं का करें छिड़काव आरा, एक संवाददाता। मौसम अनुकूल नहीं होने के कारण इस साल भोजपुर जिले में आम के पेड़ों में मंजर कम दिख रहे हैं। इससे आम उत्पादक किसानों और बाग मालिकों में निराशा देखी जा रही है। जिले में 556 हेक्टेयर में आम के बाग हैं। इनमें सबसे अधिक बड़हरा प्रखंड इलाके में 114 हेक्टेयर में आम के बाग हैं। वहीं शाहपुर में 80 और कोईलवर में 76 हेक्टेयर में आम के बाग हैं। आम के पेड़ों पर मौसम अनुकूल नहीं होने के चलते इस साल कम मंजर निकले हैं। हालांकि, कृषि वैज्ञानिक के अनुसार मंजर कम निकलने के बावजूद फिलहाल आम के उत्पादन पर बहुत अधिक असर पड़ने की संभावना नहीं है। किसानों को सावधानी बरतनी होगी और मंजर की देखरेख सही तरीके से करनी होगी। वैज्ञानिकों की सलाह से समय पर जरूरी दवाओं का छिड़काव करना होगा। वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ पीके द्विवेदी के अनुसार आम में मंजर भले ही कम आया है, लेकिन उत्पादन कम होने की फिलहाल संभावना नहीं दिख रही है। आगे मौसम ने साथ दिया तो उत्पादन ठीक-ठाक हो सकता है। वैसे भी पेड़ों पर लगने वाले 90 से 95 फासदी मंजर झड़ जाते हैं। बाकी बचे मंजर ही फल के रूप में आते हैं। ऐसे में निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। सही तरीके से आम के मंजर से लेकर फल लगने तक देखरेख हो और समय पर जरूरी दवाओं का छिड़काव किया जाना चाहिए। आम के पेड़ों पर लगे मंजर में जब तक 20-30 ग्राम के टिकोले न लगें, तब तक पेड़ों की सिंचाई नहीं करनी चाहिए। फफूंदनाशी दवाओं के साथ मिरा कुलान का करें छिड़काव आम के पेड़ों में मंजर दिखते ही पहली बार दवा का छिड़काव करना चाहिए। इसमें इमिडा क्लोरोफिड का 0.75 एमएल प्रति लीटर पानी में और दो एमएल प्रति लीटर पादक वृद्धि नियामक मिरा कुलान का छिड़काव करना चाहिए। इसके अलावा पहले छिड़काव में गंधक युक्त फफूंदनाशी दवाओं में सल्फेक्स का भा छिड़काव करना चाहिए। वहीं दूसरी बार मंजर निकल आने के बाद और तीसरी बार मटर के बराबर टिकोले हो जाने के बाद केवल इनिडा क्लोरोफिड व मिरा कुलान का छिड़काव करना चाहिए। जिले में कहां कितने हेक्टेयर में आम का बाग प्रखंड आम हेक्टेयर में बिहिया 54 गड़हनी 37 जगदीशपुर 51 कोईलवर 76 संदेश 16 शाहपुर 80 सहार 02 तरारी 16 उदवंतनगर 51 बड़हरा 114 आरा सदर 57

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें