दाखिल खारिज के 253 और परिमार्जन के 574 मामलों में नोटिस
पीरो, संवाद सूत्र।जत त त ज ज जयत ज जज ज जसज ज जजस त त त ज जसज ज
पीरो, संवाद सूत्र। भोजपुर डीएम की सख्ती के बाद पीरो सीओ लखेन्द्र कुमार ने दाखिल खारिज के 253 और परिमार्जन के 574 मामलों में आवेदक को नोटिस कर दिया है। आवेदकों को मोबाइल और लिखित नोटिस के माध्यम से जानकारी देकर अपना-अपना पक्ष रखने को कहा गया है। सीओ लखेन्द्र कुमार ने साफ शब्दों में बताया कि संबंधित कागजात के साथ उपस्थित नहीं होने पर एक पक्षीय कार्रवाई भी कर दी जायेगी। मालूम हो कि साक्ष्य और कागजात नहीं देने के कारण पीरो अंचल में दाखिल खारिज के 253 और परिमार्जन के 574 मामले लंबित पड़े हैं। लंबित मामलों के निपटारे को लेकर भोजपुर डीएम ने सभी सीओ को जमकर फटकार लगायी थी और अविलंब लंबित मामलों का निष्पादन करने का कड़ा निर्देश दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।