Hindi Newsबिहार न्यूज़आराBhojpur 39 s position in CD ratio to be 35th in the state

सीडी रेशियो में भोजपुर का स्थान राज्य में 35वां होने पर नराजगी

- सेंट्रल बैंक और इंडियन ओवरसीज इंडिया के काम पर सवाल जाज जजाज जाज ज जाज ज जाज ज ज ज ज ...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 20 March 2021 09:40 PM
share Share

आरा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

शहर के शहीद विद्या भवन सभागार में बैंकों की त्रैमासिक जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता डीडीसी हरिनारायण पासवान ने की। बैठक में सीडी रेशियो, एसीपी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और कृषि लोन से संबंधित वित्तीय वर्ष 2020-21 के तीसरे त्रैमासिक में हुई उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की गई। सीडी रेशियों के क्षेत्र में भोजपुर का स्थान राज्य में 35वां रहने पर डीडीसी ने नराजगी जतायी। इसे जिले के सम्मान पर प्रहार बताते हुए शाखा प्रबंधकों को संवेदनहीन होने पर चेतावनी भी दी। अच्छे काम नहीं करने वाले बैंकों में सेंट्रल बैंक और इंडियन ओवरसिज बैंक को चिह्नित किया गया। एसीपी में सेंट्रल बैंक का रवैया ढीला माना गया गया और इस बैंक के मैनेजर को हिदायत दी गई कि इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद अगर उपलब्धि में बढ़ोतरी नहीं हुई तो प्रशासनिक स्तर पर बैंक के सीनियर अधिकारी को सूचित किया जायेगा। कृषि लोन और पीएमईजीपी के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए डीडीसी ने सुझाव दिया। तीन महिने में ग्रामीण बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक और अन्य प्राइवेट बैंक की उपलब्धि अच्छी नहीं रही है। डीडीएम नाबार्ड रंजीत कुमार सिन्हा और कृषि वैज्ञानिक डॉ पीके द्विवेदी ने कृषि लोन के उत्पन्न हो रहे नये आयामों को ध्यान में रखते हुए वित्त पोषण की सलाह दी।

एटीएम की साफ-सफाई का निर्देश

बैठक में बताया गया कि एटीएम से संबंधित कई शिकायतें वरीय अधिकारियों के पास पहुंचती है। इसको ध्यान में रखते हुए सभी बैंक समन्वयकों को सुझाव दिया गया कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए एटीएम में साफ-सफाई की व्यवस्था की जाये ताकि लोगों से किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिले।

नीलाम पत्रवाद में कार्रवाई का आश्वासन

नीलाम पत्रवाद में समुचित कार्रवाई करने के लिए सभी बैंकर्स को डीडीसी ने आश्वासन दिया। आरसेटी के निदेशक ने बताया कि एक अप्रैल से आरसेटी की नवनिर्मित भवन में प्रशिक्षण व प्रशासनिक कार्य किया जायेगा। भवन कोईलवर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित है। मौके पर एलडीएम जेके वर्मा, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के रिजनल मैनेजर अरविंद कुमार अमर, एसबीआई के चीफ मैनेजर राजेश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें