Hindi NewsBihar NewsAra NewsBhajan Samrat Bharat Sharma Wins Hearts with Divine Rendition at Mahayagna

कामना रहित पूजा होनी चाहिए : जीयर स्वामी

-भजन सम्राट भरत शर्मा ने स्वामी जी का भजन गाकर सबका दिल जीत लिया, उदवंतनगर प्रखंड के चोराई गांव में प्रवचन करते संत जीयर स्वामी जी महाराज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 12 May 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
कामना रहित पूजा होनी चाहिए : जीयर स्वामी

-भजन सम्राट भरत शर्मा ने स्वामी जी का भजन गाकर सबका दिल जीत लिया आरा। निज प्रतिनिधि शहर से सटे उदवंतनगर प्रखंड के चोराई गांव में संत श्री जीयर स्वामी जी महाराज के सान्निध्य में हो रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य भंडारे के साथ सोमवार को पूर्णाहुति दी गई। मौके पर यज्ञ समिति की तरफ से भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। इसमें भजन सम्राट भरत शर्मा ने स्वामी जी का भजन गाकर सबका दिल जीत लिया। यज्ञ समिति की तरफ से सभी अतिथियों को माता की चुनरी देकर सम्मानित किया गया। स्वामी जी महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा कि कामना रहित पूजा होनी चाहिए, कामना युक्त नहीं, क्योंकि ईश्वर तो आपकी सभी कामनाओं को जानते हीं है फिर कहने से क्या फायदा ।

कहा कि प्रभु अपने भक्त को दुःखी नहीं करते, अपने दास की चिन्ता अपने ही ऊपर उठा लेते हैं । भगवान अपने भक्तों को कभी छोड़ते ही नहीं है। हरिका नाम ही बीज है और हरि का नाम ही फल है । यही सारा पुण्य और सारा धर्म है। सब कलाओं का यही सार मर्म है। कोई दोष नहीं । स्वामी जी ने कहा कि अपना चित्त शुद्ध हो तो शत्रु भी मित्र हो जाते हैं। दुष्टजन भी संतों के स्पर्श में आकर संत बन जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें