बैंक लूट का खुलासा: बोतल महतो समेत तीन को जेल, पांच की तलाश
शहर की बाजार समिति के पास दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की अनाइठ शाखा में आठ लुटेरों ने मिलकर डाका डाला था। इनमें तीन बैंक में लूटपाट कर रहे थे, जबकि अन्य बैंक के बाहर लोगों व पुलिस की गतिविधियों पर नजर...
शहर की बाजार समिति के पास दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की अनाइठ शाखा में आठ लुटेरों ने मिलकर डाका डाला था। इनमें तीन बैंक में लूटपाट कर रहे थे, जबकि अन्य बैंक के बाहर लोगों व पुलिस की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। इनमें मास्टर माइंड सहित तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इनकी निशानदेही पर लूटे गये 30 लाख 27 हजार रुपये में से 18 लाख 17 हजार रुपये बरामद कर लिये गये हैं। लूट के दौरान इस्तेमाल पिस्टल, चार गमछे, मोबाइल व पजेरो गाड़ी भी बरामद की गयी है। गिरफ्तार लुटेरों में गड़हनी थाना क्षेत्र के रतनाढ़ गांव निवासी बोतल महतो उर्फ सिक्कू उर्फ शशि कपूर कुशवाहा, आरा के अनाइठ का विजय चौधरी व गोढ़ना रोड का पोल्टी उर्फ श्वेताभ सिंह शामिल हैं। तीनों ने बैंक लूट में शामिल होने की बात भी स्वीकार कर ली है। शेष पांच की तलाश की जा रही है। एसपी सुशील कुमार ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि बैंक लूट की घटना को चैलेंज के रूप में लेते हुए एएसपी अंबरीष राहुल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। टीम ने दूसरे दिन ही गैंग को डिटेक्ट कर लिया। उसमें कुख्यात बोतल, पोल्टी, विजय चौधरी, दीपक महतो, प्रकाश माली, सुधीर राज, बंटू व गौरव सिंह की भूमिका सामने आयी। इसके बाद टीम ने सोनपुर से बोतल महतो को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से डेढ़ लाख रुपये भी मिले।
उसकी निशानदेही पर सरैया से एक पिस्टल, दो मैगजीन और दस गोलियां बरामद की गयीं। बाद में विजय चौधरी को भी पकड़ लिया गया। विजय चौधरी के घर से 14 लाख 83 हजार और पोल्टी के घर से एक लाख 84 हजार रुपये बरामद किये गये। इसी क्रम में पियनियां रोड से महिला बैंक कर्मी का पर्स व पेन ड्राइव भी बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि डकैती में शामिल पांच अन्य लुटेरों की धरपकड़ व शेष रुपये की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।