पांच केंद्रों पर आज से शुरू होगी बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा
-20 बीएड कॉलेजों के विद्यार्थी परीक्षा में होंगे शामिल , वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली

-20 बीएड कॉलेजों के विद्यार्थी परीक्षा में होंगे शामिल आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। शनिवार से बीएड सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष की परीक्षा शुरू होगी, जो 24 अप्रैल तक ली जायेगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 19 से 21 अप्रैल तक एक पाली और 22 और 24 अप्रैल को दो पालियों में परीक्षा होगी। परीक्षा को लेकर चारों जिलों में केंद्र बनाया गया है। सभी केंद्रों पर परीक्षा से जुड़ी आवश्यक सामग्री भेज दी गई है। परीक्षा को लेकर पांच केंद्र बनाये गये हैं। पहले तीन दिनों तक 80 पूर्णांक की परीक्षा होगी। शेष तीन दिनों की परीक्षा 40 पूर्णाांक के डेढ़ घंटे यानी सुबह 10 बजे से 11 : 30 बजे तक चलेगी। भोजपुर के बीएड कॉलेजों के लिए आरा में अलहफीज कॉलेज और एसबी कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। वहीं रोहतास जिले में शेरशाह कॉलेज सासाराम, कैमूर जिले में एसवीबीपी कॉलेज, भभुआ और बक्सर जिले में एमवी कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। परीक्षा में 2350 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सैद्धांतिक परीक्षा के बाद प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।